Judicial Commission Interrogates Doctors on Prayagraj Kumbh Tragedy महाकुम्भ में केंद्रीय अस्पताल में तैनात डॉक्टरों से न्यायिक आयोग ने की पूछताछ., Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsJudicial Commission Interrogates Doctors on Prayagraj Kumbh Tragedy

महाकुम्भ में केंद्रीय अस्पताल में तैनात डॉक्टरों से न्यायिक आयोग ने की पूछताछ.

Lucknow News - प्रयागराज महाकुंभ हादसे की जांच कर रही न्यायिक आयोग ने शुक्रवार को अस्पताल के डॉक्टरों से पूछताछ की। आयोग ने हादसे के पीड़ितों और चिकित्सकों से कई पहलुओं पर जानकारी ली और कागजातों का परीक्षण किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 11 April 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
महाकुम्भ में केंद्रीय अस्पताल में तैनात डॉक्टरों से न्यायिक आयोग ने की पूछताछ.

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। प्रयागराज महाकुम्भ हादसे की जांच कर रही न्यायिक आयोग ने महाकुम्भ के लिए बने केन्द्रीय अस्पताल में तैनात डॉक्टरों से शुक्रवार को पूछताछ की। हजरतगंज के जनपथ सचिवालय में पहले तल पर बने न्यायिक आयोग के कार्यालय में अस्पताल के चिकित्सकों के साथ-साथ हादसे के पीड़ित भी हुए पेश हुए। इस दौरान आयोग ने दोनो पक्षों से तमाम पहलुओं पर विस्तार से पूछताछ की। साथ ही हादसे से जुड़े तमाम कागजातों का भी परीक्षण किया। विदित हो कि प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना की जांच के लिए सरकार ने एक तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग का किया था गठन। जिसमें न्यायमूर्ति हर्ष कुमार को अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक वीके गुप्ता एवं सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डीके सिंह को सदलसय बनाया गया है। आयोग को महाकुंभ में मची भगदड़ के कारणों और परिस्थितियों का पता लगाने के साथ-साथ भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए सुझाव देने के भी निर्देश दिए गए थे। इसी परिप्रेक्ष्य में न्यायिक आयोग जनपद सचिवालय स्थित अपने अस्थाई कार्यालय में अलग-अलग पक्षों को बुलाकर लगातार पूछताछ कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।