रजिस्ट्री के लिए एलडीए में चार और पांच को भी लगेगा शिविर
Lucknow News - एलडीए ने विशेष रजिस्ट्री शिविर को 4 और 5 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। 106 आवंटियों की संपत्ति की रजिस्ट्री गुरुवार को की गई। यह शिविर आवंटियों की सुविधा के लिए आयोजित किया गया था, जिनमें कई ने पहले...

एलडीए मुख्यालय पर लगाए गए विशेष रजिस्ट्री शिविर को अब 4 और 5 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है। विशेष रजिस्ट्री शिविर में गुरुवार को 106 आवंटियों के पक्ष में संपत्ति की रजिस्ट्री की गई। अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि प्राधिकरण ने समय-समय पर विभिन्न आवासीय एवं व्यवसायिक संपत्तियों का आवंटन किया है। जिनमें से कई आवंटियों ने संपत्ति की रजिस्ट्री नहीं कराई थी। इसे ध्यान में रखते हुए आवंटियों की सहूलियत के लिए विशेष रजिस्ट्री शिविर का आयोजन 24 से 29 मार्च तक प्राधिकरण भवन के कमेटी हॉल में किया गया। इसमें प्राधिकरण के संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों ने रजिस्ट्री संबंधी दस्तावेज तैयार किए। उसके बाद 02 एवं 03 अप्रैल को पुनः शिविर लगाया गया। इस दौरान प्राधिकरण कर्मियों के साथ निबंधन विभाग की टीम भी रही। टीम ने एक ही पटल पर काम करते हुए आवंटियों के पक्ष में संपत्ति की रजिस्ट्री निष्पादित करवाई। बताया कि गुरूवार को दिनभर चली कार्रवाई के दौरान कुल 106 आवंटियों की रजिस्ट्री की गई। इसमें विभिन्न अपार्टमेंट्स के फ्लैट्स, कानपुर रोड योजना, जानकीपुरम विस्तार, बसन्तकुंज व प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य योजनाओं की संपत्तियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि आवंटियों के उत्साह को देखते हुए एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने विशेष रजिस्ट्री शिविर की अवधि दो दिन के लिए बढ़ा दी है। अब 04 एवं 05 अप्रैल को भी शिविर लगाया जाएगा, जिसमें निबंधन पंजीयन की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।