Legal Action Against Ansal Infra Directors for Plot Fraud in Sushant Golf City अंसल इंफ्रा निदेशकों पर पांच नए मुकदमे दर्ज, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLegal Action Against Ansal Infra Directors for Plot Fraud in Sushant Golf City

अंसल इंफ्रा निदेशकों पर पांच नए मुकदमे दर्ज

Lucknow News - सुशांत गोल्फ सिटी में आवंटियों ने प्लॉट न मिलने पर अंसल इंफ्रा निदेशकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। राजा गुलाटी और राशि केसरवानी जैसे पीड़ितों ने रुपये दिए थे, लेकिन उन्हें प्लॉट का कब्जा नहीं मिला।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 22 March 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
अंसल इंफ्रा निदेशकों पर पांच नए मुकदमे दर्ज

सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली में आवंटियों ने रुपये देने के बाद भी प्लॉट नहीं मिलने पर अंसल इंफ्रा निदेशकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वहीं, हजरतगंज कोतवाली में भी एक रिपोर्ट दर्ज हुई। हजरतगंज जापलिंग रोड निवासी राजा गुलाटी ने 292 वर्ग मीटर का प्लॉट बुक किया था। बाद में प्लॉट का दायर बढ़ा कर 402 वर्ग मीटर कर दिया गया। जिसके बदले कुल 11 लाख रुपये लिए। पर कब्जा नहीं मिला। वहीं, कैसरबाग मकबूलगंज निवासी राशि केसरवानी ने एलआईजी के दो मकान बुक किए थे। जिसके लिए करीब चार लाख 10 हजार रुपये दिए। लेकिन प्लॉट की रजिस्ट्री नहीं हो सकी। उधर, उन्नाव ईदगाह रोड निवासी पवन कुमार कुशवाहा ने मई 2022 में प्लॉट बुक कराया था। जिसकी रजिस्ट्री फरवरी 2023 में की गई। पीड़ित के मुताबिक अंसल ने उन्हें गलत प्लॉट की रजिस्ट्री की थी। यह जानकारी होने पर पवन ने रेरा में शिकायत की। जहां से पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। इसके अलावा सुशांत गोल्फ सिटी सेलेब्रिटी गार्डन निवासी शुभम शंकर ने भी मुकदमा दर्ज कराया। पीड़ित ने वर्ष 2008 में प्लाट बुक कराते हुए करीब नौ लाख 59 हजार रुपये जमा किए थे। बनारस कैंट निवासी शिवमुनि सिंह ने हजरतगंज कोतवाली में असंल इंफ्रा निदेशक सुशील और प्रणव अंसल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपितों ने कर्मचारियों के साथ मिल कर धोखाधड़ी को अंजाम दिया। शिवमुनि ने करीब 16 साल पहले 35 लाख देकर दो प्लॉट बुक किए थे। जिन पर कब्जा तक नहीं मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।