Locopilots Clash with Canteen Staff Over Poor Food Quality in Charbagh खाने को लेकर विवाद, कैंटीन कर्मियों ने लोको पॉयलटों को लाठियों से पीटा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLocopilots Clash with Canteen Staff Over Poor Food Quality in Charbagh

खाने को लेकर विवाद, कैंटीन कर्मियों ने लोको पॉयलटों को लाठियों से पीटा

Lucknow News - चारबाग स्थित लोको पॉयलट रनिंग रूम की कैंटीन में खाने को लेकर विवाद हो गया। कैंटीन कर्मियों ने लोको पॉयलटों की पिटाई की, जिसके बाद अन्य लोको पॉयलटों ने बीच-बचाव किया। लोको पॉयलटों ने ठेकेदार और रेलवे...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 17 April 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
खाने को लेकर विवाद, कैंटीन कर्मियों ने लोको पॉयलटों को लाठियों से पीटा

चारबाग स्थित लोको पॉयलट रनिंग रूम(विश्राम गृह) स्थित कैंटीन के कर्मचारियों से गुरुवार को मुरादाबाद डिवीजन के लोको पॉयलटों का खाने को लेकर विवाद हो गया। कैंटीन कर्मियों ने लाठियों से उनकी पिटाई कर दी। हो-हल्ला सुन वहां जुटे अन्य लोको पॉयलटों ने बीच-बचाव का मामला शांत कराया। घटना के बाद लोको पॉयलटों ने कैंटीन के ठेकेदार, वहां के प्रभारी और रेलवे अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन किया। उन्हें हटाने की मांग की। मौके पर पहुंचे एनआरएमयू के पदाधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। मुरादाबाद डिवीजन के पांच लोको पॉयलट सुबह लगभग सवा दस बजे कैंटीन पहुंचे। रनिंग रूम में दी जा रही सुविधा के अनुसार ही उनमें से एक ने राशन देकर उसे बनाने के लिए कैंटीन कर्मियों से कहा। कैंटीन कर्मियों ने साफ इंकार कर दिया और कहा जो यहां बना है, उसे ही खाना पड़ेगा। विवाद भी करने लगे। लोको पॉयलटों का आरोप है कि इसी बीच वहां पर रनिंग रूम प्रभारी बीडी डिकोनिया पहुंचे और एक लोको पॉयलट को थप्पड़ मार दिया। उसके बाद तो वहां मौजूद एक दर्जन कैंटीन कर्मियों ने वाइपर और डंडों से लोको पॉयलटों को पीटना शुरू कर दिया। उनसे बचने को लोको पॉयलट बाहर भागे तो वहां भी पहुंच कर कैंटीन कर्मियों ने उन्हें पीटा। घटना की जानकारी मिलते ही अन्य लोको पॉयलट वहां पहुंचे और बीच-बचाव किया। उसके बाद लोको पॉयलटों ने रनिंग रूम के गेट पर धरना दिया। रेलवे अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। बीडी डिकोनिया ने थप्पड़ मारने की बात से इंकार किया। कहा कि बीच-बचाव करने गए थे, उन्हें भी चोट लगी। उधर, हंगामे की सूचना पर नॉर्दर्न रेलवे मजदूर यूनियन(एनआरएमयू) के मंडल मंत्री राकेश पांडेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। घंटों चली वार्ता के बाद मंडल मंत्री ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि जिन लोगों ने मारपीट की है, उन्हें जरूर हटाया जाएगा। हर जगह ठेकेदार का नंबर प्रदर्शित किया जाएगा। लोको पॉयलटों को आरपीएफ सुरक्षा प्रदान करेगी। उनके आने-जाने के लिए गाड़ियों की भी व्यवस्था की जाएगी। मारपीट के बाद लगभग पांच घंटे तक रनिंग रूम में गहमा-गहमी का माहौल बना रहा।

घटिया खाना ऊपर से ठेकेदार की दबंगई

लोको पॉयलटों का आरोप है कि रनिंग रूम की कैंटीन का खाना घटिया होता है। विरोध करने पर कोई सुनता नहीं। आरोप है कि ठेकेदार दबंग हैं। रेलवे अधिकारियों में उसकी गहरी पैठ है। यही कारण है कि वह खाने की गुणवत्ता में सुधार नहीं करता। घटिया खाने के कारण ही यहां विश्राम करने वाले लोको पॉयलट अपने पास से राशन देकर खाना पकवाते हैं। अब ठेकेदार की शह पर कैंटीन कर्मचारी खाना पकाने से इनकार कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।