Lucknow University Signs MoU with Haldiram Skill Academy for Food and Beverage Training एलयू छात्रों को आतिथ्य क्षेत्र में स्थायी रोजगार के लिए मिलेगी ट्रेनिंग, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLucknow University Signs MoU with Haldiram Skill Academy for Food and Beverage Training

एलयू छात्रों को आतिथ्य क्षेत्र में स्थायी रोजगार के लिए मिलेगी ट्रेनिंग

Lucknow News - लखनऊ विश्वविद्यालय के पर्यटन अध्ययन संस्थान ने हल्दीराम स्किल अकादमी के साथ एमओयू साइन किया है। इसके तहत फूड एंड बेवरेज सेवा में कर्मचारियों के प्रशिक्षण और रोजगार की रूपरेखा तैयार की जाएगी। यह पहल...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 6 May 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
एलयू छात्रों को आतिथ्य क्षेत्र में स्थायी रोजगार के लिए मिलेगी ट्रेनिंग

लखनऊ विश्वविद्यालय के पर्यटन अध्ययन संस्थान ने हल्दीराम स्किल अकादमी के साथ एमओयू साइन किया है। इसके जरिए फूड एंड बेवरेज सेवा और उत्पादन कर्मचारियों के प्रशिक्षण और रोजगार की रूपरेखा तैयार की जाएगी। यह पहल प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 भारत सरकार के कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तहत संचालित की जा रही है। समझौते पर कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय और हल्दीराम स्किल अकादमी की निदेशक रीता कपूर ने हस्ताक्षर किए। प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने कहा कि युवाओं को आतिथ्य क्षेत्र में स्थायी रोजगार के लिए कौशल प्रदान करने की दिशा में एक समयानुकूल और महत्वपूर्ण कदम है।

इस साझेदारी के अंतर्गत 400 घंटे की व्यापक प्रशिक्षण कार्यशाला संचालित होगी। प्रतिभागी मुख्यतः इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होंगे। प्रति कुलपति प्रो. मनुका खन्ना, अधिष्ठाता अकादमिक प्रो. गीताांजलि मिश्रा, डीन सीडीसी प्रो. अवधेश त्रिपाठी, प्रो. एके सिंह, प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव, प्रो. राकेश द्विवेदी समेत कई अन्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।