इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम जाएगी आईआईटी बॉम्बे, हल्ट प्राइज में चयन
Lucknow News - इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की एमसीए हीस्ट टीम का चयन हल्ट प्राइज 25 की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हुआ है। टीम लीडर गंगेश कुमार के नेतृत्व में छात्रों ने क्वालीफाई किया। यह प्रतियोगिता 20...

- एमसीए हीस्ट टीम का चयन हल्ट प्राइज 25 की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हुआ - इस बार हल्ट प्राइज राष्ट्रीय प्रतियोगिता 20 देशों में आयोजित की जा रही है
लखनऊ, संवाददाता।
इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की एमसीए हीस्ट टीम का चयन हल्ट प्राइज 25 की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हुआ है। एमसीए प्रथम वर्ष के छात्र टीम लीडर गंगेश कुमार की अगुवाई में खुशी अग्रवाल, प्रतीक विश्वकर्मा और विकल्प कुमार ने क्वालीफाई किया। संस्थान के इन्क्यूबेशन सेंटर की प्रो इचार्ज प्रोफेसर सीतालक्ष्मी ने बताया कि यह प्रतियोगिता आईआईटी बॉम्बे में 29 और 30 मार्च को होगी। इस बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता 20 देशों में आयोजित की जा रही है। जिसमें विश्व से कुल 60 टीमों का चयन किया जाएगा। इन 60 टीमों को आगे ले जाने के लिए हल्ट प्राइज ऑनलाइन माध्यम से मेंटरशिप प्रोवाइड करेगी। फिर इन 60 टीमों से टॉप छह टीम फाइनल में प्रतिभाग करेंगी। प्रोफेसर सीतालक्ष्णी का कहना है कि विजेता टीम को हल्ट प्राइज एक मिलियन डॉलर का पुरस्कार प्रदान करेगी जिससे उनके स्टार्टअप आईडिया को पंख मिल सके।
निदेशक प्रो. विनीत कंसल ने बताया कि संस्थान हमेशा से ही उद्यमिता को प्रेरित करता रहा है। बहुत छात्र स्टार्टअप्स पर काम कर रहे हैं। प्रोफेसर कंसल ने इस सफल प्रयास के लिए प्रो इचार्ज सीतालक्ष्मी के, डिप्टी इचार्ज डॉक्टर पुष्कर त्रिपाठी, इन्क्यूबेशन मैनेजर संदीप कुमार, आईआईसी इवेंट कोऑर्डिनेटर अदीब उद्दीन अहमद, डॉ. अनुराग वर्मा और छात्रों की टीम को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।