पत्नी की ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने की थी खुदकुशी
Lucknow News - आलमबाग में एक महिला ने अपनी बहू और उसके दो साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, क्योंकि उसके बेटे ने आत्महत्या कर ली। महिला का आरोप है कि बहू प्रीति ने उसके बेटे को प्रताड़ित किया और दहेज के मुकदमे...

आलमबाग कोतवाली में मंगलवार को महिला ने बहू और उसके दो साथियों के खिलाफ बेटे को आत्महत्या के लिए विवश करने का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला के बेटे ने 12 अप्रैल को घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। महिला का आरोप है कि बेटे ने प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से ही बहू बेटे को प्रताड़ित कर रही थी। उसे दहेज के मुकदमे फंसाने की धमकी देती थी। मवैया निवासी जानकी देवी के मुताबिक बेटा अभिमन्यु लोधी (35) ड्राइवर था। तीन साल पहले अभिमन्यु ने हरदोई सण्डीला निवासी प्रीति से प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ वक्त बाद ही प्रीति ने मामूली बातों पर पति से गाली गलौज करती थी। वह अभिमन्यु पर परिवार से अलग होने का दबाव डालती थी। जानकी के मुताबिक बेटे ने नया ऑटो खरीदने के लिए दो लाख रुपये जुटाकर घर में रखे थे। प्रीति बिना बताए रकम घर से लेकर चली गई और आलमबाग में किराए का मकान लेकर रहने लगी। अभिमन्यु प्रीती को घर लौटने के लिए समझा रहा था। वह नहीं लौटी, उल्टे फोन पर दहेज का मुकदमा लिखाकर अभिमन्यु और उसके परिवार को जेल भिजवाने की धमकी दी। प्रीती ने पति से पांच लाख रुपये भी मांगे थे।
तुम मर ही जाओ तो अच्छा है
12 अप्रैल को अभिमन्यु ने घर में फांसी लगाई थी। इससे पहले 11 अप्रैल को प्रीति ने फोन कर पति से झगड़ा किया था। उसने कहा था कि तुम मर क्यों नहीं जाते। पत्नी के यह शब्द सुन कर अभिमन्यु परेशान हो गया। इस वजह से ही उसने फांसी लगा ली। यह आरोप लगाते हुए जानकी देवी ने आलमबाग कोतवाली में बहू प्रीति, उसके परिचित विष्णु कुमार और राजकुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।