फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव, पति गिरफ्तार
Lucknow News - - ठाकुरगंज के रस्तोगीनगर में हुई घटना, पति, ससुर समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट

ठाकुरगंज के रस्तोगीनगर में मंगलवार को 23 वर्षीय आसमा रावत का शव फंदे पर लटका मिला। आसमा के भाई ने उसके पति दिवाकर, ससुर समेत छह परिवारजीन के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आसमा ने एक साल पहले प्रेम विवाह किया था। पुलिस ने आरोपित दिवाकर को गिरफ्तार कर लिया है। आसमा के भाई संजीत रावत ने बताया कि वह मलिहाबाद के शेरपुर भौसा गांव के रहने वाले हैं। एक साल पूर्व बहन ने गांव में ही रहने वाले दिवाकर से कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद से बहन, दिवाकर के साथ रस्तोगीनगर में किराए के मकान में रहती थी।
शादी के बाद से दिवाकर और उसके परिवारीजन आए दिन बहन के साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित करते थे। दिवाकर ने छह माह से एक लाख रुपये की मांग की कर रहा था। मांग पूरी न होने पर उसने बहन की गला घोंटकर हत्या की। फिर आत्महत्या का रूप देने के लिए बहन को फंदे से लटका दिया। दिवाकर ने घटना की जानकारी भी घरवालों को नहीं दी। पड़ोसियों ने बहन की मौत के बारे में बताया। उसके घर पहुंचे तो वह फरार था। जानकारी हुई बहन एरा हास्पिटल में है। एरा पहुंचे तो वहां बहन का शव मिला दिवाकर और उसके घरवाले फरार थे। बहन के शरीर पर चोटों के निशान थे। संजीत ने दिवाकर उसके पिता, बड़े भाई, मामा, बहनोई समेत छह लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। ठाकुरगंज पुलिस ने बताया कि आरोपित दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित दिवाकर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।