पेड़ से बंधा मिला मजदूर का शव, हत्या का आरोप
Lucknow News - - काकोरी के बरकताबाद गांव की घटना, जमीन पर टिके थे पैर - गले में

काकोरी के बरकताबाद गांव के बाहर नीम के पेड़ पर रविवार सुबह 35 वर्षीय सुरेंद्र रावत का शव शर्ट के सहारे बंधा मिला। उसके दोनों पैर जमीन पर टिके थे। गले में शर्ट का फंदा पड़ा था और एक सिरा पेड़ से बंधा था। परिस्थितिजन्य साक्ष्य हत्या कर शव बांधे जाने की पुष्टि कर रहे हैं। क्योंकि पेड़ की मोटाई इतनी है कि सुरेंद्र रावत खुद नहीं बांध सकता था। वहीं, परिवारीजन ने हत्या कर शव फंदे पर लटकाए जाने का आरोप लगाया है। वहीं, पोस्टमार्टम में मौत का कारण हैंगिग आया है। बंथरा के भदोई गांव में रहने वाले सुरेंद्र रावत मजदूरी करते थे। कई दिन से वह काकोरी के बरकताबाद में रहने वाले किसान के घर पर रहकर मजदूरी कर रहा था। रविवार सुबह गांव के बाहर नीम के पेड़ से बंधा मिला। ग्रामीणों ने शव को पेड़ से बंधा देख पुलिस और परिवारीजन को घटना की जानकारी दी। भतीजे कमलेश ने मौके पर पहंचकर शव की पहचान की। कमलेश ने बताया कि चाचा के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। चाचा की शादी नहीं हुई थी। वह अकेले ही रहते थे। कमलेश ने हत्या का आरोप लगाया है। कमलेश के मुताबिक चाचा की पीठ पर मिट्टी लगी थी। उनके पेट, और शरीर पर चोटों के निशान थे। पैर दोनों जमीन पर टिके थे। गर्दन शर्ट से पेड़ के सहारे बंधी थी। आत्महत्या करने वाला व्यक्ति इस तरह से पेड़ से अकेले खुद की गर्दन नहीं बांध सकता है। इस लिए आशंका है कि किसी ने हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शर्ट से फंदा बनाकर पेड़ से फंसा दिया। इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया कि सुरेंद्र की पैंट में 50 रुपये और एक मोबाइल फोन मिला है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।