NEET Student Harassed at Medical Store in Hazratganj Accused Assaults Her नीट कोचिंग छात्रा से छेड़छाड़, तमाचे जड़े, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNEET Student Harassed at Medical Store in Hazratganj Accused Assaults Her

नीट कोचिंग छात्रा से छेड़छाड़, तमाचे जड़े

Lucknow News - लखनऊ में एक NEET कोचिंग छात्रा के साथ हजरतगंज के एक मेडिकल स्टोर पर छेड़छाड़ की गई। जब छात्रा ने विरोध किया, तो आरोपी ने उसे थप्पड़ मारा। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर विक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 28 April 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
नीट कोचिंग छात्रा से छेड़छाड़, तमाचे जड़े

लखनऊ, संवाददाता। हजरतगंज के एक मेडिकल स्टोर पर दवा खरीद रही नीट कोचिंग छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई। विरोध करने पर आरोपित ने छात्रा को सरेराह तमाचे जड़े। यह आरोप लगाते हुए पीड़िता ने हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।

महाराजगंज निवासी छात्रा के मुताबिक शुक्रवार सुबह वह दवा लेने के लिए साहू सिनेमा रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर पर गई थी। तभी सिद्धार्थनगर निवासी मोईन खान ने उसे रोक लिया। आरोपित छात्रा से छेड़छाड़ करने लगा। मोईन के चंगुल से बच कर छात्रा ने वीडियो रिकार्ड करने का प्रयास किया। इस पर आरोपित ने मोबाइल छीन कर पटक दिया। वहीं, छात्रा के साथ मारपीट की। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।