एचके इंफ्राविजन के निदेशक के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज
Lucknow News - मोहनलालगंज कोतवाली में एके इंफ्रा फर्म के निदेशकों के खिलाफ दो नए मुकदमे दर्ज किए गए हैं। आरोप है कि जमीन बेचने के बाद भी कब्जा नहीं दिया गया। रमेश पाण्डेय ने 30 लाख रुपये देकर प्लॉट बुक किया था,...

मोहनलालगंज। मोहनलालगंज कोतवाली में एके इंफ्रा फर्म निदेशकों के खिलाफ दो नए मुकदमे दर्ज हुए। आरोपितों ने जमीन बेचने के बाद भी जमीन पर कब्जा नहीं दिया। शारदानगर निवासी रमेश पाण्डेय ने ले.कर्नल बेटे अमित कुमार और छोटे बेटे अतुल कुमार पाण्डेय के नाम से एके इंफ्रा में प्लॉट बुक किए थे। करीब 30 लाख रुपये देकर 11 अक्तूबर 2021 को रजिस्ट्री कराई गई थी। इसके बाद भी उन्हें जमीन का कब्जा नहीं दिया गया। कई बार कहने पर भी आरोपी निदेशक प्रमोद कुमार, उसके भाई विनोद और चंद्रसेन ने बात नहीं सुनी। वहीं, उन्नाव मौरावां निवासी प्रियंका पाण्डेय ने भी आरोपी निदेशकों के खिलाफ छह लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।