Northeast Railway GM Inspects Lucknow Junction for Cleanliness and Passenger Facilities पूर्वोत्तर रेलवे की जीएम ने यात्री सुविधाओं को परखा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsNortheast Railway GM Inspects Lucknow Junction for Cleanliness and Passenger Facilities

पूर्वोत्तर रेलवे की जीएम ने यात्री सुविधाओं को परखा

Lucknow News - लखनऊ जंक्शन पर पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने ट्रेनों की सफाई, कूलिंग और यात्री सुविधाओं की जांच की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यात्री सुविधाओं में सुधार करने के निर्देश दिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 23 April 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
पूर्वोत्तर रेलवे की जीएम ने यात्री सुविधाओं को परखा

लखनऊ। ट्रेनों में गंदगी, कूलिंग ठप होने और अनधिकृत प्रवेश की शिकायतों पर पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक सौम्या माथुर ने बुधवार को लखनऊ जंक्शन का निरीक्षण किया। स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों में यात्री सुविधाओं को जांचा-परखा। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि यात्री सुविधाओं, सुरक्षा एवं स्वच्छता में निरंतर सुधार किया जाए, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। लखनऊ जंक्शन पर जब सौम्या माथुर पहुंची तब वहां पर 12534 पुष्पक एक्सप्रेस, 12535 गरीबरथ एक्सप्रेस और 15053 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस खड़ी थी। उन्होंने इन ट्रेनों में ऑन-बोर्ड हाउसकीपिंग सर्विस (ओबीएचएस), विद्युत बोर्ड, चार्जिंग पॉइंट, टॉइलेट, वॉश बेसिन की साफ-सफाई, शौचालय, पानी की उपलब्धता, कूड़ा प्रबंधन और एसी कोचों में कूलिंग के स्तर की जांच की। उन्होंने लिनेन (बिस्तर, चादर, तकिए आदि) की गुणवत्ता को भी देखा। पुष्पक एक्सप्रेस की पैंट्रीकार की साफ-सफाई और वहां उपस्थित अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता, उनकी कार्यक्षमता और आपात स्थिति में उपयोगिता को भी जांचा। निरीक्षण के बाद उन्होंने 2024-25 यांत्रिक विभाग लखनऊ मंडल की उपलब्धियों की पुस्तिका का विमोचन एवं अवलोकन किया। इस मौके पर डीआरएम गौरव अग्रवाल समेत सभी अफसर मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।