जीएम ने लखनऊ-बाराबंकी ट्रैक की सुरक्षा का जायजा लिया
Lucknow News - उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने लखनऊ-बाराबंकी ट्रैक की सुरक्षा और संचालन की समीक्षा की। उन्होंने थर्मिट वेल्डिंग और पराश्रव्य दोष परीक्षण केंद्र का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को...

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने लखनऊ-बाराबंकी ट्रैक की सुरक्षा एवं संरक्षा एवं रेल संचालन संबंधी पहलुओं का जायजा लिया। महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने बुधवार को रेलवे अधिकारियों के साथ आलमबाग में टीएन बाजपेई चौराहा स्थित थर्मिट वेल्डिंग एवं पराश्रव्य दोष परीक्षण प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां प्रशिक्षण लेने वाले रेलकर्मियों से बात की। उसके बाद लखनऊ से बाराबंकी तक विंडो ट्रेडिंग करते हुए ट्रैक की सुरक्षा और संरक्षा का निरीक्षण किया। शारदा कैनाल-बाराबंकी सेक्शन और रेत रिवर पुल का जायजा लिया। अमृत भारत के तहत बाराबंकी स्टेशन के बन रहे भवन के निर्माण कार्य को देखा। संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करने तथा यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इसके बाद लखनऊ स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में विभागाध्यक्षों के साथ आयोजित बैठक मे मंडल में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। कार्यों में गुणवत्ता, दक्षता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान डीआरएम एसएम शर्मा सहित अन्य अधिकारी रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।