Optometrists Association Meets Health Director to Address Long-Standing Issues वेतन विसंगति दूर हो, समय पर हो प्रोन्नति, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsOptometrists Association Meets Health Director to Address Long-Standing Issues

वेतन विसंगति दूर हो, समय पर हो प्रोन्नति

Lucknow News - राजकीय ऑप्टोमेट्रिस्ट एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. आरपीएस सुमन से मुलाकात की। उन्होंने एसोसिएशन की समस्याओं, जैसे वेतन विसंगति और प्रमोशन में देरी, को जल्द हल करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 23 April 2025 08:11 PM
share Share
Follow Us on
वेतन विसंगति दूर हो, समय पर हो प्रोन्नति

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय ऑप्टोमेट्रिस्ट एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने बुधवार को स्वास्थ्य महानिदेशक से भेंट की। पदाधिकारियों ने एसोसिएशन की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की गुहार लगाई।

राजकीय ऑप्टोमेट्रिस्ट एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष सर्वेश पाटिल ने बताया कि स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. आरपीएस सुमन और डायरेक्टर राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं संयुक्त निदेशक नियुक्त उपचार से शिष्टाचार मुलाकात की। जिसमें महानिदेशक ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाई दी। महानिदेशक से ऑप्टोमेट्रिस्ट की समस्या पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि ऑप्टोमेट्रिस्ट की वेतन विसंगति का मसला लंबे समय से लटका है। प्रमोशन भी समय पर नहीं हो रहा है। वहीं भर्ती में केंद्र की भांति शैक्षिक योग्यता समेत दूसरे मसलों को महानिदेशक के समाने रखा। उन्होंने कहा कि अधिकारी जल्द से जल्द ऑप्टोमेट्रिस्ट की समस्या का समाधान करें। बैठक में नेत्र विभाग में कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी संदीप खरे एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारी में अध्यक्ष सर्वेश पाटिल, महामंत्री रविंद्र यादव, कोषाध्यक्ष कमलेंद्र सिंह, संयुक्त सचिव डीडी वर्मा एवं सरला यादव उपस्थित रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।