पर्वतीय शैली में होली गायन व सम्मान
Lucknow News - गोमती नगर विस्तार में पर्वतीय समाज ने होली गायन के साथ महाकुंभ के 100 दर्शनार्थियों का सम्मान किया। पर्वतीय महापरिषद भवन में लोक प्रसिद्ध होली गीतों ने सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया। अध्यक्ष गणेश...

गोमती नगर विस्तार में रविवार को पर्वतीय समाज के लोगों ने होली गायन के साथ सम्मान समारोह में महाकुंभ के 100 दर्शनार्थियों को सम्मानित किया। पर्वतीय महापरिषद भवन में पर्वतीय शैली के होली गायन में कलाकारों ने सिद्धि के दाता विघ्न विनाशक..., होली खेलें गिरिजापति नंदन..., शिव के मन माही बसे काशी.., हां हां मोहन गिरधारी... जैसे लोक प्रसिद्ध होली गीतों की प्रस्तुति से लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। पर्वतीय महापरिषद के अध्यक्ष गणेश चंद्र जोशी, महासचिव महेंद्र सिंह रावत, मुख्य संयोजक टीएस मनराज व संयोजक केएन चंदोलना ने होली को प्रेम एवं सौहार्द का पर्व बताते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं। गणेश जोशी ने बताया कि होली बैठकी से पहले गोमती नगर क्षेत्र के 100 महाकुंभ स्नानार्थियों का सम्मान किया गया। महापरिषद की ओर से 500 लोगों को महाकुंभ में स्नान के लिए लाने ले जाने की व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर गोविंद सिंह बोरा, रमेश चंद्र उपाध्याय, ख्याली सिंह कड़ाकोटी, पुष्कर नयाल, आनंद सिंह कपकोटी, प्रो. आरसी पंत, पीसी पंत, हेमंत सिंह गड़िया, कमल सिंह, एनके उपाध्याय आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।