Patients Suffer in Heat at KGMU Trauma Center Delays and Lack of Shade ट्रॉमा सेंटर में तपती धूप के बीच एम्बुलेंस में तड़प रहे मरीज, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPatients Suffer in Heat at KGMU Trauma Center Delays and Lack of Shade

ट्रॉमा सेंटर में तपती धूप के बीच एम्बुलेंस में तड़प रहे मरीज

Lucknow News - केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में मरीजों को तपती धूप में एम्बुलेंस से उतारा जा रहा है। भर्ती में आधे घंटे से अधिक का समय लग रहा है, जिससे मरीजों को गर्मी में तड़पना पड़ रहा है। पिछले साल की तरह इस बार धूप...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 14 April 2025 06:43 PM
share Share
Follow Us on
ट्रॉमा सेंटर में तपती धूप के बीच एम्बुलेंस में तड़प रहे मरीज

केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में तपती धूप में मरीज एम्बुलेंस से उतारे जा रहे हैं। एक मरीज को भर्ती कराने और कैजुअलिटी में शिफ्ट करने में आधे घंटे से अधिक का समय लग रहा है। ऐसे में मरीज तपती धूप में एम्बुलेंस में तड़प रहे हैं। मरीजों को धूप से बचाने का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। ट्रॉमा सेंटर में प्रदेश भर से मरीज गंभीर अवस्था में लाए जा रहे हैं। प्रतिदिन 300 से अधिक मरीज ट्रॉमा में आ रहे हैं। यहां 400 बेड हैं। ज्यादातर हमेशा भरे रहते हैं। बेड भरने की दशा में स्ट्रेचर पर मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। पर्चा बनवाने और कैजुअल्टी में मरीज को शिफ्ट करने में आधे घंटे से अधिक का समय लगता है। इस दौरान मरीज एम्बुलेंस में रहते हैं। भीषण गर्मी में मरीज तड़पते हैं। एम्बुलेंस मरीजों को गर्मी से बचाव के इंतजाम नाकाफी हैं। तीमारदार धूप में पर्चा बनवाने को मजबूर हैं।

गुजरे साल मरीजों को धूप से बचाने के लिए टेंट लगाया गया था। एम्बुलेंस छांव में रुकती थी, जिससे मरीजों को काफी राहत थी। इस साल अभी तक टेंट आदि का कोई इंतजाम नहीं किया गया है। इसका खामियाजा गंभीर मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। ऑक्सीजन व वेंटिलेटर पर लाए गए मरीजों को और दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह का कहना है कि मरीज व तीमारदारों को गर्मी से बचाव के इंतजाम किए जा रहे हैं। जल्द ही समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।