महिला से बाली लूट कर बहन की मदद से बेची, युवती समेत तीन गिरफ्तार
Lucknow News - गोसाईंगंज पुलिस ने एक महिला से बाली लूटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। लूटे गए जेवर बेचने में एक लुटेरे की बहन ने मदद की थी, जिसे भी पुलिस ने पकड़ा। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों...

गोसाईंगंज, संवाददाता गोसाईंगंज पुलिस ने महिला से बाली लूट की वारदात कर फरार हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में लूटे गए जेवर बेचने में एक लुटेरे की बहन ने मदद की थी। उसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार के मुताबिक 27 अप्रैल को तेलीबाग खरिका निवासी आदित्य कुमार की मां गुड़िया से बाइक सवार बदमाशों ने बाली लूटी थी। वारदात कर फरार हुए बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस ने करीब डेढ़ सौ सीसी फुटेज खंगाले। जांच के दौरान बदमाशों की पहचान बीबीडी निवासी अर्जुन रावत और गोसाईंगंज निवासी उदय राज के तौर पर हुई।
जिन्हें शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि महिला से लूटे गए जेवर को अर्जुन की बहन मोहिनी ने बेचा था। इस आधार पर मोहिनी को पुलिस ने हिरासत में लिया। आरोपित ने बताया कि लूटे गए जेवरों को बेचने में वह मदद करती है। महिला के साथ होने के कारण सर्राफ ज्यादा पूछताछ नहीं करते हैं। इंस्पेक्टर के मुताबिक आरोपितों के पास से घटना में इस्तेमाल हुई बाइक और लूटे गए जेवर मिले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।