:कानपुर से पशु लेकर बिहार जा रहे तीन को पुलिस ने दबोचा
Lucknow News - काकोरी में पारा पुलिस ने आगरा एक्सप्रेसवे जीरो प्वाइंट के पास एक कंटेनर पकड़ा जिसमें 34 पशु थे। ये पशु कानपुर के रसूलाबाद से बिहार के सिवान भेजे जा रहे थे। पुलिस ने कंटेनर के ड्राइवर सहित तीन आरोपितों...

काकोरी, संवाददाता। पारा पुलिस ने शनिवार तड़के आगरा एक्सप्रेसवे जीरो प्वाइंट के पास से पशुओं से भरा कंटेनर पकड़ा। जिसमें 34 पशु भरे हुए थे। जिन्हें कानपुर रसूलाबाद से बिहार के सिवाल भेजा जा रहा था। पुलिस ने कंटेनर ड्राइवर समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
इंस्पेक्टर सुरेश सिंह के मुताबिक कानपुर नौशाद कालिया निवासी सैय्यद, अमेठी शुक्ल बाजार निवासी मो. नसीम और इसराइल को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि कानपुर के रसूलाबाद से कंटेनर में पशु लाद कर सिवान ले जाते हैं। जहां बूचड़खाना मालिकों को पशुओं को बेचा जाता है। पुलिस को कंटेनर से करीब 34 पशु मिले। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर रसूलाबाद से पशु भेजने वालों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।