Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPolytechnic Admission Application Deadline Extended to May 10
सभी केंद्र:: पॉलीटेक्निक प्रवेश के आवेदन की तारीख 10 मई तक बढ़ी
Lucknow News - प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पॉलीटेक्निक संस्थाओं में दाखिल के आवदेन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। अब छात्र 10 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले यह तारीख 30 अप्रैल थी। अधिक जानकारी के लिए परिषद की...
Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 30 April 2025 10:02 PM

प्राविधिक शिक्षा परिषद ने पॉलीटेक्निक संस्थाओं में दाखिल के आवदेन की तारीख 10 मई तक बढ़ा दी है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि राजकीय, अनुदानित, पीपीपी एवं निजी पॉलीटेक्निक संस्थाओं में चल रहे विभिन्न पाठ्यक्रम ग्रुपों में प्रवेश के लिये ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तारीख 30 अप्रैल थी। इसे बढ़ाकर 10 मई कर दिया गया है। प्रवेश परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियां परिषद की वेबसाइट ww.jeecup.admissions.nic.in पर उपलब्ध हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।