Preparation Meeting for UP International Trade Show Scheduled from September 25-29 in Greater Noida यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में 70 से अधिक देश करेंगे शिरकत, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsPreparation Meeting for UP International Trade Show Scheduled from September 25-29 in Greater Noida

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में 70 से अधिक देश करेंगे शिरकत

Lucknow News - मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि यूपी इन्टरनेशनल ट्रेड शो 25 से 29 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा में होगा। इस आयोजन में 70 से अधिक देशों के उद्यमी भाग लेंगे। ट्रेड शो यूपी के उत्पादों और उपलब्धियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 24 April 2025 07:38 PM
share Share
Follow Us on
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में 70 से अधिक देश करेंगे शिरकत

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई यू0पी0 इन्टरनेशनल ट्रेड शो (तृतीय संस्करण) की तैयारी बैठक यू0पी0 इन्टरनेशनल ट्रेड शो आगामी 25 से 29 सितम्बर तक इण्डिया एक्सपो सेण्टर एण्ड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में

लखनऊ। विशेष संवाददाता

मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कहा है कि यूपी इन्टरनेशनल ट्रेड शो इस साल 25 से 29 सितम्बर तक इण्डिया एक्सपो सेण्टर एण्ड मार्ट ग्रेटर नोएडा में होगा। ट्रेड शो के भव्य आयोजन की तैयारियां अभी से शुरू कर दी जाएं। इनमें कोई कमी न रहे।

मुख्य सचिव ने इस संबंध गुरुवार को बैठक कर यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ट्रेड शो में 70 से अधिक देश के उद्यमी व निवेशक शामिल होंगे। वियतनाम कंट्री पार्टनर के रूप में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि ट्रेड शो वैश्विक पटल पर उत्तर प्रदेश के उत्पादों और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का सबसे बड़ा मंच है। शो में उत्तर प्रदेश के उत्पादों तथा विभिन्न विभागों की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाये। दक्षिण भारत और महाराष्ट्र में इससे संबंधित बड़े रोड शो किए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि एयरपोर्ट व मैट्रो स्टेशन्स पर ट्रेड शो की ब्रांडिंग करायी जाए। दिल्ली एनसीआर, मुम्बई, अहमदाबाद, इंदौर, जयपुर, गुरुग्राम आदि में भी शो का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।

बैठक में बताया गया कि ट्रेड शो में 1.25 लाख बी2बी विजिटर्स, 4.50 लाख बी2सी विजिटर्स, 2400 एग्जिबिटर्स, 20 हजार से अधिक बी2बी मीटिंग्स होने की संभावना है। बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एसगर्ग, प्रमुख सचिव एमएसएमई आलोक कुमार, प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स अनुराग यादव उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।