अब काहे की दरकार, कार्रवाई करे मोदी सरकार
Lucknow News - पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में सनातन महासभा ने गुरुवार शाम को शव यात्रा निकाली। लोग आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाते हुए दारुलशफा से गांधी प्रतिमा तक पहुंचे। वहां आतंकवाद के पुतले को पीटकर फूंका गया।...

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार शाम को सनातन महासभा की ओर से आतंकवाद की शव यात्रा निकाली गई। इस दौरान हजरतगंज क्षेत्र ...अब काहे की दरकार, कार्रवाई करे मोदी सरकार ....पाकिस्तान मुर्दाबाद... जैसे नारों से गूंज उठा। शव यात्रा दारुलशफा से गांधी प्रतिमा तक निकाली गई। गांधी प्रतिमा पर शव यात्रा के पहुंचने पर लोगों ने आतंकवाद के पुतले को जमकर पीटा और इसके बाद उसे फूंक दिया गया। इस अवसर पर सनातन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण ने कहा कि पहलगाम में जिस तरह से नाम और धर्म पूछ कर 28 लोगों की निर्मम हत्या की गई ये अत्यंत हृदय विदारक है। महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व संयोजक विकास मिश्र ने सरकार से कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की। संरक्षक रवि कचरू ने कहा कि जिस प्रकार 1990 में काश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ बर्बरता की गई आज पहलगाम की घटना से उन ज़ख्मों को फिर से हरा कर दिया है। इस मौके पर आनंद नारायण महाराज, हरेंद्र गिरी जी महाराज, सुधांशु शुक्ल, कोमल प्रवीण, डॉ कामिनी मिश्रा, पूनम शर्मा, मुकेश अवस्थी, पूनम अवस्थी, रीना अवस्थी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।