Railway Introduces Guwahati-Shri Ganganagar Summer Special Train via Lucknow लखनऊ होकर गुजरेगी गुवाहाटी-श्री गंगानगर स्पेशल ट्रेन, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsRailway Introduces Guwahati-Shri Ganganagar Summer Special Train via Lucknow

लखनऊ होकर गुजरेगी गुवाहाटी-श्री गंगानगर स्पेशल ट्रेन

Lucknow News - रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए गुवाहाटी-श्री गंगानगर-गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है। यह ट्रेन 21 मई से 25 जून तक प्रत्येक बुधवार को गुवाहाटी से चलेगी और 25 मई से 29 जून तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 12 April 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ होकर गुजरेगी गुवाहाटी-श्री गंगानगर स्पेशल ट्रेन

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 05636/05635 गुवाहाटी-श्री गंगानगर-गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन लखनऊ होकर गुजरेगी। गुवाहाटी से 21 मई से 25 जून तक प्रत्येक बुधवार को तथा श्री गंगानगर से 25 मई से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को 06 फेरों के लिये किया जायेगा। गाड़ी संख्या 05636 गुवाहाटी-श्री गंगानगर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 21 मई से 25 जून तक प्रत्येक बुधवार को गुवाहाटी से 18.15 बजे प्रस्थान कर कामाख्या से 18.32 बजे, दूसरे दिन न्यू जलपाईगुड़ी से 03.55 बजे, तीसरे दिन लखनऊ से 02.20 बजे, कानपुर सेंट्रल से 04.10 बजे तथा सादुलशहर से 02.23 बजे छूटकर श्री गंगानगर 03.30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05635 श्री गंगानगर-गुवाहाटी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 25 मई से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को श्री गंगानगर से 13.20 बजे प्रस्थान कर सादुलशहर से 13.46 बजे, दूसरे दिन गांधी नगर जयपुर से 00.04 बजे, बांदीकुई से 01.25 बजे, भरतपुर से 02.30 बजे, मथुरा जं. से 04.45 बजे, कानपुर सेंट्रल से 12.30 बजे, लखनऊ से 14.30 बजे, तीसरे दिन छपरा से 00.50 बजे, न्यू बंगाईगांव से 20.50 बजे, गोवालपारा टाउन से 21.32 बजे तथा चौथे दिन कामाख्या से 00.10 बजे छूटकर गुवाहाटी 00.25 बजे पहुंचेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।