दिन दहाड़े दो मकानों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी
Lucknow News - काकोरी के आंबेडकर जयंती इलाके में सोमवार सुबह चोरों ने दो मकानों के ताले तोड़कर लाखों रुपये का माल चुरा लिया। प्रापर्टी डीलर कृष्ण कुमार और उनके पड़ोसी जंगबहादुर के घर से जेवर और नकदी चोरी हुई। पुलिस...

काकोरी के आंबेडकर जयंती इलाके में सोमवार सुबह दो मकानों के ताले तोड़कर चोर नकदी समेत लाखों के माल पार कर ले गए। पुलिस ने चोरों की तलाश में सीसी फुटेज खंगाल रही है। मौंदा में रहने वाले प्रापर्टी डीलर सोमवार सुबह पत्नी बच्चों और पड़ोसी जंगबहादुर अपने परिवार के साथ आंबेडकर पार्क में घूमने गए थे। इस बीच चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। दोपहर दोनों परिवार लौटे तो अपने घरों के ताले टूटे पड़े देखकर अवाक रह गए। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। कृष्ण कुमार ने बताया कि चोर आठ लाख के जेवर और कुछ नकदी चोरी कर ले गए। वहीं, जंगबहादुर ने घर से चार हजार की नकदी और दो लाख रुपये के जेवर पार कर ले गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। इंस्पेक्टर काकोरी नवाब अहमद ने बताया कि अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। चोरों की तलाश में सीसी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।