सुलतानपुर: आम्बेडकर की 134वीं जयंती जिले में धूमधाम से मनाई गई
Sultanpur News - सुलतानपुर: आम्बेडकर की 134वीं जयंती जिले में धूमधाम से मनाई गईसुलतानपुर: आम्बेडकर की 134वीं जयंती जिले में धूमधाम से मनाई गईसुलतानपुर: आम्बेडकर की 134

सुलतानपुर। भारत रत्न, बाबासाहब डॉ. भीमराव रामजी आम्बेडकर की 134वीं जयंती जिले में धूमधाम से मनाई गई। सदस्य विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह और जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने जनप्रतिनिधिगण व अधिकारियों की उपस्थिति में तिकोनिया पार्क स्थित भारत रत्न, बाबा साहब डॉ. आम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पार्जन कर श्रद्धा, सुमन अर्पित किया।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी कुमार हर्ष, अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव शुक्ला, मुख्य राजस्व अधिकारी बाबू राम ने दीप प्रज्ज्वलित कर डॉ. आम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्जन अर्पित किया । इस अवसर पर विचार गोष्ठी में आम्बेडकर के द्वारा स्थापित संवैधानिक मूल्यों, आदर्शों व सिद्धान्तों पर विस्तृत चर्चा की। उधर,विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में विकास भवन के समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति में विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। दूसरी ओर जनपद के समस्त कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों, तहसील व ब्लाक स्तर पर भारत रत्न, बाबा साहब की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।