Irregularities in Construction of Sharda Parallel Canal in Motigarpur Raise Concerns सामांतर नहर पर खड़ंजा मार्ग निर्माण में गड़बड़ी, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsIrregularities in Construction of Sharda Parallel Canal in Motigarpur Raise Concerns

सामांतर नहर पर खड़ंजा मार्ग निर्माण में गड़बड़ी

Sultanpur News - फोटो नं.-1- शारदा सहायक समांतर नहर की पटरी पर बिछाई गई ईटेंसामांतर नहर पर खड़ंजा मार्ग निर्माण में गड़बड़ीसामांतर नहर पर खड़ंजा मार्ग निर्माण में गड़ब

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरMon, 14 April 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
सामांतर नहर पर खड़ंजा मार्ग निर्माण में गड़बड़ी

फोटो नं.-1- शारदा सहायक समांतर नहर की पटरी पर बिछाई गई ईटें मोतिगरपुर, संवाददाता

शारदा सहायक सामांतर नहर पर खडन्जा निर्माण कार्य में अनियमितताएं सामने आई हैं। मनमाने ढंग से निर्माण कार्य पूरा करा दिया। जयसिंहपुर नहर चौराहा से मियागंज, सरैया, मैंनेपारा, जयसिंहपुर और कादीपुर तहसील क्षेत्र तक कराए गए इस कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है।

सदर विधान सभा जयसिंहपुर व कादीपुर तहसील क्षेत्र के जयसिंहपुर नहर चौराहा से मियागंज व पहाड़पुर पुल से श्रीरामपुर लामौली मैंनेपारा लगभग दस किलोमीटर से ज्यादा पटरी पर आनन फानन में खडन्जा निर्माण कार्य किया गया। निर्माण कार्य में पीली ईंटों का जगह जगह उपयोग किया गया, जबकि नियमानुसार प्रथम श्रेणी की पक्की ईंटों का प्रयोग होना चाहिए था। जबकि मानक के अनुसार अच्छी गुणवत्ता की बालू का प्रयोग होना चाहिए था। वह भी नहीं प्रयोग किया गया। निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि विभाग से कई बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो अधिकारी कोई स्पष्ट जवाब देने से बचते नजर आए। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए और दोषी अधिकारियों व ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही न हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।