Supreme Court Petition for SIT Investigation into Violence in West Bengal s Murshidabad District अपडेट :: ब्यूरो:::: मुर्शिदाबाद हिंसा की एसआईटी जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsSupreme Court Petition for SIT Investigation into Violence in West Bengal s Murshidabad District

अपडेट :: ब्यूरो:::: मुर्शिदाबाद हिंसा की एसआईटी जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भड़की हिंसा की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इसमें विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच कराने की मांग की गई है। याचिका में कानून-व्यवस्था की विफलता...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 April 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
अपडेट :: ब्यूरो:::: मुर्शिदाबाद हिंसा की एसआईटी जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

नोट ::: यह खबर पहले एजेंसी से जारी हुई थी, अब इसे ब्यूरो से जारी किया गया है। यही अपडेट है। -------------------------------------------------

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता।

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भड़की हिंसा की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। इसमें अदालत की निगरानी में विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच कराने की मांग की गई है।

वकील शशांक शेखर झा द्वारा दायर याचिका में सुप्रीम कोर्ट से पश्चिम बंगाल सरकार और केंद्रीय गृह मंत्रालय से कानून-व्यवस्था तंत्र की विफलता के बारे में स्पष्टीकरण मांगने और पीड़ितों के लिए सीधे मुआवजा और पुनर्वास का अनुरोध किया गया है। याचिका में प्रभावित लोगों के जीवन और स्वतंत्रता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्देश देने की भी मांग की गई है। याचिका में कहा गया है कि भारतीय संसद द्वारा वक्फ संशोधन अधिनियम पारित किए जाने के बाद पश्चिम बंगाल राज्य में बड़े पैमाने पर हिंसा भड़क उठी। यह जीवन और धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार के बारे में गंभीर संवैधानिक चिंताएं पैदा करता है। अधिवक्ता ने बड़े पैमाने पर जनता के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए एक तंत्र के माध्यम से देश के लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा और सुरक्षा के लिए निर्देश मांगे हैं।

2021 के चुनावों में भी ऐसे हुआ था

याचिकाकर्ता ने कहा कि मौजूदा स्थिति अराजकता और सांप्रदायिक लक्ष्यीकरण के पैटर्न को दर्शाती है जैसा कि राज्य में हिंसा के कई पिछले उदाहरणों में देखा गया है। इससे पहले, 2021 के विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद भी ऐसी ही स्थिति हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।