BJP Celebrates Dr Ambedkar s 134th Birth Anniversary at 1832 Booths Develops Panchteerth Sites डॉ. आंबेडकरहर पीड़ित-शोषित की आवाज थे : मीना चौबे, Sultanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSultanpur NewsBJP Celebrates Dr Ambedkar s 134th Birth Anniversary at 1832 Booths Develops Panchteerth Sites

डॉ. आंबेडकरहर पीड़ित-शोषित की आवाज थे : मीना चौबे

Sultanpur News - डॉ. आंबेडकरहर पीड़ित-शोषित की आवाज थे : मीना चौबेडॉ. आंबेडकरहर पीड़ित-शोषित की आवाज थे : मीना चौबेडॉ. आंबेडकरहर पीड़ित-शोषित की आवाज थे : मीना चौबेडॉ.

Newswrap हिन्दुस्तान, सुल्तानपुरMon, 14 April 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
डॉ. आंबेडकरहर पीड़ित-शोषित की आवाज थे : मीना चौबे

बाबा साहेब से जुड़े स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया गया भाजपा ने डॉ.आंबेडकर की जयंती 1832 बूथों पर समारोह पूर्वक मनाई

सुलतानपुर। भाजपा ने सोमवार को संविधान निर्माता बाबा साहब डा.भीमराव आम्बेडकर की 134 वीं जयंती जनपद के 26 मंडल व 1832 बूथों पर सामाजिक समरसता के रूप में मनाई।इस दौरान बूथों पर संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई।

भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी की अगुवाई व नगर अध्यक्ष रीना जायसवाल के संयोजन में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी व भाजपा प्रदेश मंत्री मीना चौबे ने पार्टीजनों की मौजूदगी में विकास भवन के सामने स्थित डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान सभी ने बाबा साहेब के आदर्शों व मूल्यों पर चलने का संकल्प लिया। जिला प्रभारी मीना चौबे ने कहा बाबा साहब के अधूरे कार्यो व उनके सपनों को पीएम मोदी ने मूर्तरूप देने का काम किया है।कहा भारतरत्न डॉ. अम्बेडकर दुनिया के हर पीड़ित, शोषित की आवाज थे। जिलाध्यक्ष त्रिपाठी ने कहा भाजपा ने दलितों व वंचितों को उनका अधिकार व सम्मान देने का काम किया है।मोदी ने बाबा साहब के जीवन से जुड़े स्थलों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित किया।

पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बताया कि पार्टी ने 1832 बूथों पर सामाजिक समरसता के रूप में आंबेडकर जयंती मनाई। संविधान की प्रस्तावना पढ़कर सुनाई गई। पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ. एमपी सिंह,करूणा शंकर द्विवेदी, डॉ सीताशरण त्रिपाठी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल, सहकारी बैंक अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप सिंह,पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी,सुमन सिंह,डॉ प्रीति प्रकाश,आनन्द द्विवेदी, विजय त्रिपाठी, संदीप सिंह रवीन्द्र त्रिपाठी, आशीष सिंह रानू,सुमन राव कोरी,डॉ अनुराग पाण्डेय,बबिता तिवारी, नगर अध्यक्ष रीना जायसवाल, अखिलेश जायसवाल, बृजेश वर्मा,दिनेश चौरसिया, इन्द्रदेव मिश्रा,गिरीश मिश्र, अखिलेश मिश्रा, राहुल भान मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, मोहित साहू आदि ने बाबा साहब के योगदान को याद किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।