RTO Services Now Accessible Through CSC No More Visits Required परिवहन विभाग की सेवाएं अब जनसुविधा केन्द्रों पर भी उपलब्ध, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsRTO Services Now Accessible Through CSC No More Visits Required

परिवहन विभाग की सेवाएं अब जनसुविधा केन्द्रों पर भी उपलब्ध

Lucknow News - लखनऊ में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि अब जन सुविधा केन्द्रों से आरटीओ की सभी ऑनलाइन सेवाएं ली जा सकेंगी। सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल को SBI-MOPS से जोड़ा गया है। सेवा शुल्क प्रति ट्रांजेक्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 20 March 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
परिवहन विभाग की सेवाएं अब जनसुविधा केन्द्रों पर भी उपलब्ध

आरटीओ कार्यालय के अब नहीं लगाने होंगे चक्कर, सेवा शुल्क भी निर्धारित हुआ सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल के पेमेंट गेटवे को सीएससी वालेट से जोड़ा गया

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता

परिवहन विभाग की सभी ऑनलाइन सेवाओं का फायदा अब जनसुविधा केन्द्रों से भी उठाया जा सकेगा। लर्निंग लाइसेंस व कई अन्य सुविधाओं को ऑनलाइन किया जा चुका है। अब इसके लिए लोगों को आरटीओ कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होंगे। यह दावा गुरुवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल का एपीआई (एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) और एसबीआई-एमओपीएस (पेमेंट गेटवे) को सीएससी वॉलेट से जोड़ दिया गया है।

यह होगा शुल्क

परिवहन मंत्री ने बताया कि जन सुविधा केन्द्रों पर परिवहन विभाग की सेवाओं का लाभ लेने के लिए शुल्क तय कर दिया गया है। लोगों को किसी भी सुविधा का सफल ट्रांजेक्शन होने पर प्रति सेवा पर 30 रुपये का भुगतान सीएससी संचालक को करना होगा। इसके अलावा दस्जावेज की स्कैनिंग, अपलोडिंग, प्रिन्टिग व फोटोकॉपी के लिए अलग से शुल्क देना होगा। प्रति पेज स्कैनिंग/अपलोडिंग के लिए दो रुपये, प्रिन्टिंग के लिए प्रति पेज तीन रुपये और फोटोकॉपी के लिए प्रतिपेज दो रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है।

ये सुविधाएं मिलेंगी जनसुविधा केन्द्रों पर

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि इस नई व्यवस्था से लोगों को भ्रष्टाचार से छुटकारा मिलेगा। परिवहन विभाग की ओर से फेशलेस की गई सेवाओं (लर्निंग लाइसेंस,पता बदलना, नाम बदलना, फोटो और हस्ताक्षर बदलना, डुप्लीकेट लाइसेंस जारी करना, डुप्लीकेट डीएल आदि)को सीएससी के जरिए बिना आरटीओ कार्यालय जाए करवाया जा सकता है। पूरे प्रदेश में डेढ़ लाख से अधिक कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।