प्रदेश में आंधी-तूफान व बारिश से 18 की मौत
Lucknow News - गुरुवार को प्रदेश में आंधी-तूफान और बारिश से 11 जिलों में फसलों को नुकसान हुआ और 18 व्यक्तियों की मौत हुई। मुख्यमंत्री ने डीएम से क्षति की रिपोर्ट मांगी है, ताकि किसानों को सहायता प्रदान की जा सके।...

- डीएम से फसलों की क्षति की मांगी गई रिपोर्ट - क्षति के आधार पर किसानों को मिलेगी सहायता
लखनऊ, विशेष संवाददाता
प्रदेश में गुरुवार को आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई। इसका सबसे अधिक असर 11 जिलों में रहा। इस दौरान 18 व्यक्तियों के मरने की सूचना है। इससे फसलों की क्षति भी हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने जिलाधिकारियों को फसलों की क्षति का आकलन करते हुए तुरंत रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। इसके आधार पर किसानों को क्षतिपूर्ति दी जाएगी।
प्रदेश में गुरुवार की भोर से आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई। इसके चलते चारों तरफ अंधेरा फैल गया और जो जहां था वहीं पर फंस गया। आंधी-तूफान की चपेट में इंसानों के साथ जनवर भी आए हैं। राहत आयुक्त कार्यालय द्वारा प्रदेशभर से इसकी रिपोर्ट मांगी गई। आंधी-तूफान और बारिश का आसर प्रदेश के 36 जिलों रहा है। इसीलिए वास्तिक मौतों की रिपोर्ट राहत आयुक्त कार्यालय में नहीं आ पाई है।
कानपुर देहात और फतेहपुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौतें हुई हैं। आजमगढ़ में बिजली गिरने से तीन और गाजीपुर में दो की मौतें हुई हैं और 10 लोग झुलस गए। जौनपुर में आंधी और बारिश से पेड़ गिरने से एक महिला की मौत हो गई। वहीं मेरठ के दौराला में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई।
दूसरी ओर चंदौली के धानापुर प्रहलादपुर गांव में कच्चे मकान की दीवार गिर गई। नगवा चोचकपुर पीपा पुल पर किनारे का संपर्क मार्ग टूटने से आवागमन बाधित हो गया। लखनऊ और आसपास के जिलों में आंधी-तूफान व बारिश का असर देखने को मिला है। सीतापुर के रसूलपुर हरदो पट्टी में गेहूं काटकर आ रही 55 साल की महिला कच्ची दीवार गिरने से मर गई। बिसवां के गांव मोच खुर्द में खेत में काम कर रहे किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। बाराबंकी में देवा के ग्राम दफेदार पुरवा में टीनशेड गिरने से एक की मौत हो गई। फतेहपुर क्षेत्र में पेड़ गिरने से महिला घायल हो गई। बलरामपुर में बिजली गिरने से महराजगंज के मिर्जापुर गांव के दो मवेशियों की मौत हो गई।
संतकबीरनगर जिले के बखिरा क्षेत्र में बिजली गिरने से एक युवती की मौत हो गई और किशोर झुलस गया। सिद्धार्थनगर के इटवा में बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई। फिरोजाबाद में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक किसान व एक महिला की मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।