SS Cricket Club Dominates ML Mishra Memorial Tournament with Om Thakur s Century खेल---ओम के धमाकेदार शतक से जीता एसएस क्लब, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSS Cricket Club Dominates ML Mishra Memorial Tournament with Om Thakur s Century

खेल---ओम के धमाकेदार शतक से जीता एसएस क्लब

Lucknow News - एमएल मिश्रा स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट लखनऊ, संवाददाता। सूर्या ग्राउंड पर खेले गए मैच में

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 8 April 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
खेल---ओम के धमाकेदार शतक से जीता एसएस क्लब

एमएल मिश्रा स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट लखनऊ, संवाददाता।

सूर्या ग्राउंड पर खेले गए मैच में ओम ठाकुर के शानदार शतक के बाद ए. पटेल की शानदार गेंदबाजी की बदौलत एसएस क्रिकेट क्लब ने एमएल मिश्रा स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच में अभिजीत सिन्हा जिम खाना क्लब को 172 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएस क्लब ने 40 ओवर में सात विकेट खोकर 268 रन बनाए। ओम ठाकुर ने 99 गेंदों में 12 चौको की मदद से 101 रनों आतिशी पारी खेली। अभिजीत सिन्हा क्रिकेट अकादमी की ओर से राकेश प्रजापति और प्रियांशु तिवारी ने तीन-तीन विकेट चटकाए। जवाब में अभिजीत सिन्हा क्रिकेट अकादमी की टीम 96 रनों के योग पर ढेर हो गई। एसएस क्लब की ओर से ए. पटेल ने पांच और शिवा श्रीवास्तव ने तीन विकेट चटकाए।

टूर्नामेंट के एक अन्य लीग मैच में दिव्युग आश्रम क्लब ने लखनऊ व्हाइट्स क्रिकेट क्लब को 127 रनों के अंतर से हरा दिया। पं. रास बिहारी तिवारी स्टेडियम पर खेले गए मैच में अविनाश यादव के 87 और सात्विक के 91 रनों की बदौलत दिव्युग आश्रम ने छह विकेट पर 245 रन बनाए। जवाब में लखनऊ व्हाइट्स की टीम 118 रनों के योग पर ढेर हो गई। दिव्युग आश्रम की ओर से सैफ बेग ने छह बल्लेबाजों को पवेलियन लौटने को विवश किया।

-----------------------

सार क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए लीग मुकाबले में केवाई स्पोर्ट्स क्लब ने जीसीआरजी क्रिकेट क्लब को 106 रनों के भारी अंतर से हराया। केवाई के 247 रनों के जवाब में जीसीआरजी की टीम 141 रन ही बना सकी। विजयी टीम के सत्यम ने चार विकेट चटकाए और चार विकेट लिये। अन्य मुकाबलों में जेके स्पोर्ट्स क्लब ने ग्रेस क्रिकेट अकादमी को 86 रन से, नेशनल यंगस्टर्स क्लब ने आरकेबी क्रिकेट क्लब को दो विकेट से, आशा स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने एनडीबीजी क्लब को 61 रनों से और आलमनगर क्रिकेट क्लब ने यूनिटी क्लब को 298 रनों के अंतर से हरा दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।