मौत बनकर दौड़ी कार, स्कूली बच्ची समेत तीन को कुचला
Lucknow News - मंगलवार सुबह कपूरथला चौराहे के पास तेज रफ्तार एसयूवी ने सफाईकर्मी राहुल को कुचला और स्कूटी सवार पिता-पुत्री को भी टक्कर मार दी। हादसे में बच्ची कार के नीचे फंस गई। चालक कार छोड़कर भाग गया। पुलिस ने...

कपूरथला चौराहे के पास मंगलवार सुबह करीब 7:30 बजे महानगर की ओर से आ रही बिना नंबर की तेज रफ्तार एसयूवी ने सड़क किनारे खड़े सफाईकर्मी राहुल को कुचल दिया। भागने के चक्कर में कार चालक ने स्कूटी सवार पिता-पुत्री को भी टक्कर मार दी। टक्कर से बच्ची कार के नीचे आ गई। कार पार्किंग के एंगल में फंसकर रुकी। इसके बाद चालक फरार हो गया। पुलिस ने घायल सफाईकर्मी के भाई की तहरीर पर आरोपित कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार महानगर मार्ग से कपूरथला चौराहे की ओर आ रही थी। इस बीच तेज रफ्तार कार एकाएक अनियंत्रित हो गई। उसने सड़क किनारे खड़े नगर निगम के संविदा सफाईकर्मी राहुल वाल्मीकि को टक्कर मार दी। इसके बाद भागने के चक्कर में रिक्शा ठेलिया और स्कूटी सवार राजकुमार और उनकी 10 वर्षीय बेटी अस्मिता को टक्कर मार दी। अनियंत्रित कार सड़क किनारे पार्किंग में लगे एंगल में जाकर फंस गई। घटना से चौराहे पर चीख-पुकार और भगदड़ मच गई। हादसे के बाद मौका पाते ही आरोपित चालक कार छोड़कर भाग निकला। आनन फानन 15-20 लोगों ने कार का पिछला हिस्सा उठाकर नीचे फंसे राहुल को निकाला। उधर टक्कर से राजकुमार और उनकी बेटी अस्मिता भी घायल हो गई। लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया। ट्रामा सेंटर में भर्ती राहुल की हालत नाजुक देख उसे भर्ती कर लिया गया है। वहीं, राजकुमार और अस्मिता की हालत सामान्य बताई जा रही है। राजकुमार ने बताया कि वह बेटी को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। अंदाजा ही नहीं हुआ एकाएक कार ने टक्कर मार दी। इस बीच सूचना पर पहुंचे राहुल के भाई मनीष ने बताया कि वह बाबूगंज में रहते हैं। भाई, भारतेंदु हरिश्चंद्र वार्ड में सफाई करने जा रहा था। इस बीच हादसे में वह घायल हो गया। इंस्पेक्टर अलीगंज विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि मनीष की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसी फुटेज के आधार पर चालक की तलाश की जा रही है।
---------------------
वैन में टक्कर मार कर घसीटता ले गया चालक :
सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में किसान पथ अंडर पास के पास तेज रफ्तार पिकअप डाला ने मंगलवार दोपहर सड़क किनारे खड़ी बंजारों की वैन में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वैन, डाला में फंस गई और करीब 200 मीटर तक घिसटती चली गई। हादसे के समय वैन में कोई सवार नहीं था। इसलिए कोई घायल नहीं हुआ। वैन मालिक चंद्रहास ने बताया कि वह मुरादाबाद के रहने वाले हैं। यहां सड़क किनारे फुटपाथ पर जड़ी बूटियां बेचते हैं। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि चालक और चंद्रहास के बीच आपस में समझौता हो गया। कार्रवाई से चंद्रहास ने मना कर दिया न ही कोई तहरीर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।