शहीद पथ पर कल दोपहर से रात तक भारी वाहनों की नो इंट्री
Lucknow News - शनिवार को इकाना स्टेडियम में आईपीएल मैच के दौरान शहीद पथ पर बड़े वाहनों की इंट्री दोपहर दो से रात नौ बजे तक बंद रहेगी। भारी वाहन वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर...

इकाना स्टेडियम में आईपीएल मैच के दौरान शनिवार को शहीद पथ पर बड़े वाहनों, बस, कॉमर्शियल वाहनों की इंट्री दोपहर दो से रात नौ बजे तक बंद रहेगी। इस बीच भारी वाहन कमता शहीद पथ होकर सुल्तानपुर रोड, रायबरेली रोड व कानपुर रोड की तरफ नहीं जा सकेंगे। ये वाहन कमता तिराहा, इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा, समतामूलक चौराहा, लालबत्ती चौराहा, करियप्पा चौराहा, तेलीबाग चौराहा, बाराबिरवा चौराहा या इन्दिरानहर चौराहा से होते हुए किसान पथ होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि मैच के कारण शहीदपथ पर दोपहर दो बजे से रात नौ बजे के बीच वाहनों का दवाब रहेगा। ऐसे में दर्शकों के अलावा कानपुर नगर, एक्सप्रेस-वे, बाराबिरवा, अमौसी की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन चालक असुविधा से बचनें के लिए शहीदपथ का प्रयोग करनें से बचें तथा वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। साथ ही रात में भारी व बड़े वाहनों का डायवर्जन व नो-इंट्री का समय रात 11 बजे से न होकर क्रिकेट मैच की समाप्ति के तक लागू रहेगा। इस बीच किसी प्रकार की असुविधा या ट्रैफिक जाम की समस्या पर ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।