बीकेटी में हाईवे पर खड़ी ट्रॉली से टकराई कार, अयोध्या जा रहे पिता-पुत्र की मौत
Lucknow News - बीकेटी क्षेत्र के देवरी रुखारा में हुए एक दर्दनाक हादसे में टाइल्स व्यापारी गौरव हजेला और उनके पिता की मौत हो गई। परिवार अयोध्या दर्शन के लिए जा रहा था। हादसे में पत्नी, बेटा और ड्राइवर गंभीर रूप से...

बीकेटी क्षेत्र के देवरी रुखारा में गुरुवार सुबह हुए दर्दनाक हादसे में सड़क किनार खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में अर्टिगा कार टकराने से टाइल्स व्यापारी और उसके पिता की मौत हो गई। पत्नी, बेटा और ड्राइवर को केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। व्यापारी परिवार संग अयोध्या दर्शन करने जा रहा था। रात एक बजे बरेली से निकला था परिवार
बेरली सुभाषनगर साउथ सिटी निवासी टाइल्स व्यापारी गौरव हजेला (42) बुधवार रात करीब एक बजे पिता विकास चंद्र हजेला (70), पत्नी प्राची और बेटे अयान के साथ अयोध्या के लिए निकले थे। बरेली इज्जतनगर निवासी ड्राइवर अर्पित के मुताबिक सुबह करीब छह बजे वह लोग बीकेटी देवरी रुखारा के पास पहुंचे। लखनऊ-सीतापुर हाइवे पर सड़क किनारे ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी थी। जिसमें व्यापारी की कार सामने से टकरा गई। हादसे में कार सवार पांच लोग बुरी तरह से घायल हुए।
एक घंटे तक कार में फंसा रहा परिवार
ट्रैक्टर-ट्रॉली में टक्कर से कार का अगला हिस्सा बुरी तहर धंस गया था। करीब एक घंटे तक व्यापारी और उसका परिवार कार में ही फंसा रहा। राहगीरों की सूचना पर पुलिस और एनएचआई कर्मियों ने गैस कटर से गेट काट कर घायलों को राम सागर मिश्र अस्पताल भेजा। जहां विकास चंद्र और गौरव को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया। प्राची, अयान और ड्राइवर की हालत नाजुक होने पर उन्हें केजीएमयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।
सीट बेल्ट लगाने से बचा ड्राइवर
ड्राइवर अर्पित ने सीट बेल्ट लगाई थी। ट्रॉली में कार टकराने से ड्राइवर की तरफ का एयरबैग खुल गया, जिससे उसकी जान बच गई। विकास चंद्र हजेला ने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी। इस कारण से उनकी तरफ का एयरबैग नहीं खुल सका।
टोल चुकाने के बाद भी सुरक्षा की गारंटी नहीं
रामलाल के दर्शन करने के लिए जा रहे पिता और भाई की मौत की खबर मिलते ही गरिमा बिलखने लगी। गरिमा ने कहा कि हाईवे पर चलने के लिए हम टोल टैक्स चुकाते हैं। इसके बाद भी सुरक्षा की गारंटी नहीं है। आए दिन हाईवे पर हादसे होते हैं। सड़क किनारे खड़े वाहन इसका मुख्य कारण बनते हैं। पर, कोई सुध नहीं लेता। गरिमा ने बताया कि भईया गौरव और पापा विकास के बाद परिवार की देखभाल कैसे होगी। उन्होंने परिवार को आर्थिक मदद दिए जाने की मांग भी की।
खड़ी गाड़ी में टक्कर से पहले भी हुए हादसे
1 अप्रैल 2025: बीकेटी खड़े कंटेनर में ट्रेलर घुसने से दो मजदूरों की मौत
8 दिसंबर 2024 : फैजाबाद हाइवे पर तिवारीगंज के पास लोड़र में स्कार्पियो टकराई, दम्पति की मौत
12 नंवबर 2024 : बिजनौर अनूप खेड़ा के पास ट्राला में डीसीएम टकराने से ड्राइवर की मौत
10 नवंबर 2024 : आगरा एक्सप्रसे पर सरिया लदे ट्रक में कार टकराने से तीन दोस्तों की मौत
17 सितंबर 2024 : मड़ियांव में सड़क किनारे खड़ी क्रेन में घुसी कार, दो दोस्तों की मौत
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।