Uttar Pradesh CM Takes Swift Action After Viral Video of Poor Family in Lakhimpur Kheri दृष्टिहीन बेटियों के परिवार का सहारा बने सीएम योगी, अफसरों से भिजवाया अनाज, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh CM Takes Swift Action After Viral Video of Poor Family in Lakhimpur Kheri

दृष्टिहीन बेटियों के परिवार का सहारा बने सीएम योगी, अफसरों से भिजवाया अनाज

Lucknow News - लखीमपुर खीरी के मोहल्ला हानिया टोला में एक गरीब परिवार का वीडियो वायरल होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुरंत कार्रवाई की। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए। परिवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 19 April 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
दृष्टिहीन बेटियों के परिवार का सहारा बने सीएम योगी, अफसरों से भिजवाया अनाज

खीरी के मोहल्ला हानिया टोला में गरीब परिवार का वीडियो वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री ने स्वयं लिया संज्ञान लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। लखीमपुर खीरी जिले के मोहल्ला हानिया टोला में एक परिवार की भूख और बेबसी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो इसका संज्ञान लेते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने तत्काल डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। कुछ ही घंटों में तहसीलदार, लेखपाल और अन्य प्रशासनिक अधिकारी परिवार तक खाद्यान्न सामग्री लेकर पहुंच गए। इस दौरान जिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार और लेखपाल को मौके पर भेजकर पड़ताल कराई तो पता चला कि यहां दृष्टिहीन बेटियों के साथ परिवार आर्थिक रूप से काफी तंगी में है। जिसके बाद उन्हें जरूरी सामग्री तो उपलब्ध कराई ही गई, साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कागजी कार्यवाही भी तत्काल प्रभाव से शुरू कर दी गई।

मुख्यमंत्री योगी की तत्परता से प्रताप के परिवार को तुरंत मिली राहत

प्रताप के परिवार में कुल छह लोग हैं। जिसमें उनकी तीन बेटियां और दो बेटे हैं। इनमें से सोनी और मोनी दोनों दृष्टिहीन हैं, जबकि मां रामरति का दो साल पहले निधन हो चुका है। पिता प्रताप किसी तरह परिवार को पालने की कोशिश में लगे थे, मगर गरीबी हावी रही। हालांकि अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वयं संज्ञान लेने के बाद प्रताप को काफी राहत मिली है। उन्होंने कहा, कभी नहीं सोचा था कि हमारी आवाज इतनी दूर तक जाएगी।

परिवार को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू

डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर न सिर्फ तत्काल राहत पहुंचाई गई है, बल्कि परिवार को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जल्द ही इन्हें राशन कार्ड और अन्य सभी जरूरी सुविधाएं भी दिलवाई जाएंगी।

परिवार को ये सामग्री पहुंचाई गई

15 किलो चावल, 15 किलो आटा, 10 किलो आलू, 02 किलो प्याज, 01 किलो टमाटर, 01 लीटर सरसों का तेल, 01 किलो नमक, मसालों व हल्दी के पैकेट तथा 03 किलो अरहर दाल।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।