यूपी कॉपरेटिव बैंक को हुआ 100 करोड़ का लाभ: राठौर
Lucknow News - -बोले शिक्षित युवाओं को रोजगार मुहैया कराने में विशेष पहल लखनऊ,

-बोले शिक्षित युवाओं को रोजगार मुहैया कराने में विशेष पहल लखनऊ, विशेष संवाददाता।
सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने बताया कि यूपी कॉपरेटिव बैंक ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 162 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वर्ष 2016-17 में यह महज 32.82 करोड़ था। उन्होंने कहा कि बैंक का नेटवर्थ 2016-17 में 870.28 करोड़ की तुलना में वर्ष 2024-25 में 74 फीसदी की वृद्धि के साथ 1516.43 करोड़ हो गया है। उन्होंने गुरुवार को यह बातें बैंक के मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में कहीं।
उन्होंने कहा कि बैंक का कुल डिपॉजिट वर्ष 2016-17 में 6396.86 करोड़ था, जो वर्ष 2024-25 में बढ़कर 13116.72 करोड़ हो गया है। इसमें 105 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बैंक द्वारा वर्ष 2024-25 में बढ़कर 23061.51 करोड़ हो गया है, जो 2026-27 की तुलना में 150 फीसदी अधिक है। बैंक के व्यवसाय में भी बढ़ोत्तरी हुई है। बैंक का नेट प्रॉफिट भी बढ़कर 100.24 करोड़ हो गया है। इस प्रकार लाभ में 205 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि जिला सहकारी बैंकों का व्यवसाय भी बढ़ा है। वहीं बैंकों का एनपीए वर्ष 2016-17 में 1549.39 करोड़ था, जो घटकर वर्ष 2024-25 में 809 करोड़ रह गया है। उन्होंने कहा कि 39 की तुलना में अब 49 बैंक लाभ में हैं। राठौर ने कहा कि सीजीटीएमएसई गारंटी कवर प्राप्त करने हेतु पात्र 15 जिला सहकारी बैंकों द्वारा आवेदन किया गया है, जिनमें से 04 जिला सहकारी बैंकों गाजियाबाद, सहारनपुर, रामपुर एवं शाहजहांपुर को सदस्यता प्राप्त हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।