Uttar Pradesh Team Shines at 13th National Senior Pencak Silat Championship Wins Silver Medals खेल-------सोलो में यूपी की तनीषा को रजत, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Team Shines at 13th National Senior Pencak Silat Championship Wins Silver Medals

खेल-------सोलो में यूपी की तनीषा को रजत

Lucknow News - फोटो कैप्शन- पेंचक सिलाट में एक -दूसरे को शिकस्त देने की कोशिश करते खिलाड़ी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 11 May 2025 10:39 PM
share Share
Follow Us on
खेल-------सोलो में यूपी की तनीषा को रजत

फोटो कैप्शन- पेंचक सिलाट में एक -दूसरे को शिकस्त देने की कोशिश करते खिलाड़ी -------------------------------- 13वीं राष्ट्रीय सीनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप सीनियर पुरुष रेगू स्पर्धा में यूपी टीम ने दिखाया शानदार खेल, जीता रजत लखनऊ, संवाददाता। उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने ने 13वीं राष्ट्रीय सीनियर पेंचक सिलाट चैंपियनशिप के तीसरे दिन धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए दो रजत पदक अपने नाम किए। इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन और पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ यूपी के संयुक्त देखरेख में केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में आयोजित चैंपियनशिप में तीसरे दिन कई वर्गो में पदकों का फैसला हुआ।

आज महिला सीनियर सोलो में उत्तर प्रदेश की तनीषा कश्यप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। इस वर्ग का स्वर्ण मध्य प्रदेश की दीक्षा रेड्डी ने जीता जबकि कांस्य पदिक चंडीगढ़ की सोनिया व महाराष्ट्र की किराकंशी किशोर येवले को मिले। पुरुष सीनियर रेगू (तीन खिलाड़ी) में उत्तर प्रदेश के शिवा शर्मा, प्रशांत रावत व आकाश शुक्ला की टीम ने रजत पदक जीता। इस वर्ग में महाराष्ट्र के ओकांर गणेश, अंशुल कांबले व वैभव की टीम ने स्वर्णिम सफलता हासिल की। कांस्य पदक तमिलनाडु के सुदर्शन, एस. व लोगेश्वरन एवं पश्चिम बंगाल के विश्वकर्मा महतो, शोभान दास व यश गुप्ता ने साझा किए। आयोजन सचिव सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि दूसरे दिन मध्य प्रदेश व दिल्ली ने दो-दो स्वर्ण पदक जीते। ओडिशा, पश्चिम बंगाल, मणिपुर व महाराष्ट्र को एक-एक स्वर्ण पदक मिले। आज मुकाबलों के दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ.आनन्देश्वर पाण्डेय ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर इंडियन पेंचक सिलाट फेडरेशन के अध्यक्ष किशोर प्रकाश येवले, महासचिव तारिक जरगर, पेंचक सिलाट स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ यूपी के चेयरमैन अनूप गुप्ता (भाजपा प्रदेश महामंत्री व सदस्य विधान परिषद) व कार्यकारी अध्यक्ष जसपाल सिंह भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।