ऑपरेशन सिंदूर:::पाक के आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक देख मनाया जश्न
Maharajganj News - जश्नकी हत्या कर महिलाओं का सुहाग उजाड़ने वाले आतंकियों के ठिकाने को नेस्तनाबूद करने के लिए सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र म
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की हत्या कर महिलाओं का सुहाग उजाड़ने वाले आतंकियों के ठिकाने को नेस्तनाबूद करने के लिए सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र में जश्न का माहौल देखने को मिला। लोगों ने पटाखा फोड़ा। एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर पाकिस्तान के नौ ठिकानों पर मिसाइल सटीक मिसाइल स्ट्राइक में आतंकियों के मारे जाने पर अपनी खुशियों का इजहार किया। कहा कि अब जाकर कलेजे को ठंडक मिली है। सेना के शौर्य व पराक्रम पर लोगों ने नारा लगाया। नौतनवा में मुस्लिम समाज के लोग भी सड़क पर उतरे। जश्न मनाया। नौतनवा नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग सड़कों पर एकत्र हुए।
पाकिस्तान में घुसे बिना वहां के नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त पर पटाखे फोड़ने लगे। पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है। इसी तरह की कार्रवाई की उम्मीद थी। मिसाइल से स्ट्राइक कर देश ने यह संदेश दिया है कि अब भारत आतंकवाद बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा। भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल चौक पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर भारतीय सेना की सराहना किया। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान मानवता योग नहीं है। उसको उसी के अंदाज में जवाब देने की जरूरत है। इस दौरान शाहनवाज खान, खुर्शीद आलम, जावेद अहमद, गुड्डू अंसारी, शाहरुख अहमद, अनुज राय, सुधांशु वर्मा, किशन मद्धेशिया, ओमप्रकाश वर्मा, करण गुप्ता, शत्रुघ्न जायसवाल, ध्रुव मोदनवाल, रामकिशुन, राधेश्याम गुप्ता समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। हर तरफ खुशियों का माहौल नजर आया। पाक के साथ युद्ध लड़ चुके फौजी बोले, सही न्याय हुआ भैया फरेंदा। ऑपरेशन सिन्दूर से पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर सौ के करीब आतंकियों की मारने की घटना पर पूरे देश के साथ फरेंदा क्षेत्र के सैनिक ग्राम उदितपुर के पूर्व फौजियों ने खुशियों का इजहार किया। कहा कि इस कार्रवाई से सही न्याय हुआ है। देश व सेना ने अपना जज्बा दिखा दिया है। सैनिक ग्राम उदितपुर के निवासी कैप्टन मानसिंह, सूबेदार मेजर एसपी गुरुगं, सूबेदार अशोक थापा, हवलदार फेम बहादुर गुरुंग, सूबेदार गोवर्धन गुरुंग, नायक कृष्ण बहादुर गुरुंग व नायक सूबेदार प्रेम बहादुर गुरुंग भारत-पाकिस्तान के बीच 1971 का युद्ध लड़ चुके हैं। गोरखा रेजिमेंट के सैनिकों के साथ उदितपुर के फौजियों ने अदम्य साहस का परिचय दिया था। इस युद्ध में भारत को विजय मिली थी। पाकिस्तानी सेना के जनरल अमीर अब्दुल्ला खान के नेतृत्व में भारी संख्या में पाकिस्तानी सैनिक भारत के सामने घुटने टेके थे। इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ था कि 93 हजार पाकिस्तानी सेना भारत के सामने आत्म समर्पण करने को विवश हुई थी। भारत-पाक युद्ध लड़ चुके सूबेदार मेजर एसपी गुरुंग ने बताया कि 1971 की लड़ाई में पाकिस्तान के पैटर्न टैंक को भारतीय सेवा ने ध्वस्त कर दिया था। युद्ध में सैनिक जहां गाड़ियों से नहीं पहुंच पाते थे, वहां उंटों से जाकर मोर्चा संभालते थे। 65 वर्ष के हो चुके सूबेदार मेजर एसपी गुरुंग ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर ने यह साबित कर दिया कि देश किसी भी तरह के आतंकी हमलों को जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।