Health Administration Prepares for Heatwave Victims with AC Units and Medical Staff जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर हीट वेव पीड़ितों को मिलेगा त्वरित इलाज, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsHealth Administration Prepares for Heatwave Victims with AC Units and Medical Staff

जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर हीट वेव पीड़ितों को मिलेगा त्वरित इलाज

Maharajganj News - स्वास्थ्य प्रशासन ने लू पीड़ितों के लिए त्वरित इलाज की तैयारी कर ली है। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और जिला अस्पताल में हीट-वेव कक्ष संचालित किए जाएंगे। एसीयुक्त इन कक्षों में अतिरिक्त पैरामेडिकल...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 1 April 2025 10:06 AM
share Share
Follow Us on
जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर हीट वेव पीड़ितों को मिलेगा त्वरित इलाज

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। स्वास्थ्य प्रशासन ने लू पीड़ितों को त्वरित इलाज देने के लिए पहले से तैयारी कर ली है। शासन के आदेश पर स्वास्थ्य प्रशासन ने जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हीट-वेव कक्ष संचालित करने का निर्देश दिया है। एसीयुक्त इस कक्ष में मरीजों को इलाज देने के लिए अतिरिक्त पैरामेडिकल कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।

जिले में जिला अस्पताल के अलावा 18 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 41 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा 191 हेल्थ वेलनेस सेंटर संचालित हैं। अप्रैल में लू चलने से अधिकांश लोग इसके चपेट में आ जाते हैं। इन पीड़ितों को त्वरित इलाज देने के लिए स्वास्थ्य प्रशासन जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में हीट वे कक्ष संचालित करने का निर्देश दिया है। सीएमओ का निर्देश मिलते ही स्वास्थ्य अधिकारियों ने हीट वेव कक्ष शुरू करने की कोशिश तेज कर दी है।

हीट वेव कक्ष में ये होगी व्यवस्था

हीट वेव कक्ष एसीयुक्त होगा। इतना ही नहीं कक्ष के लिए नोडल अधिकारी नामित होंगे। अतिरिक्त पैरामेडिकल कर्मचारियों की ड्यूटी लगेगी। नोडल अधिकारी की देखरेख में पैरामेडिकल कर्मचारी मरीज का देखभाल करेंगे।

जिला अस्पताल में हीट वे कक्ष संचालित

शासन का आदेश मिलते ही जिला अस्पताल प्रशासन ने पुरानी इमरजेंसी में हीट वेव कक्ष संचालित कर दिया है। एसीयुक्त हीट वे कक्ष का नोडल डॉ. रंजन कुमार सिंह को बनाया है। अतिरिक्त पैरामेडिकल कर्मचारियों की ड्यूटी लिस्ट तैयार किया है। बहुत जल्द लिस्ट जारी कर दिया जाएगा।

इन सीएचसी पर बन रहा हीट वेव कक्ष

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल, जगदौर मिठौरा, निचलौल, चौक बाजार, सिसवा, घुघली, परतावल, पनियरा, धानी, फरेंदा, बृजमनगंज, लक्ष्मीपुर, नौतनवा, रतनपुर, ठूठीबारी और अड्डा बाजार सीएचसी में हीट वेव कक्ष संचालित करने के लिए कोशिश तेज कर दी गई है।

जिला अस्पताल के अलावा सभी सीएचसी पर हीट वेव कक्ष संचालित करने का निर्देश दिया गया है। स्वास्थ्य अधिकारी हीट वेव कक्ष संचालित करने में जुट गए हैं। हीट वे कक्ष की मानिटरिंग हर रोज की जाएगी।

डॉ. श्रीकांत शुक्ला, सीएमओ

पुरानी इमरजेंसी में हीट वेव कक्ष संचालित कर दिया गया है। कक्ष के लिए नोडल अधिकारी भी नामित कर दिया गया है। पैरामेडिकल कर्मचारियों की ड्यूटी लिस्ट बहुत जल्द जारी कर दी जाएगी।

डॉ. एके द्विवेदी, सीएमएस जिला अस्पताल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।