जान मोहम्मद हत्याकांड में बदली विवेचना
Maharajganj News - महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के ढेसो टोला रामनगर में 17 अप्रैल को गन शॉट फायरिंग से 14 वर्षीय जान मोहम्मद की मौत हो गई। परिजनों की मांग पर एसपी ने मामले की विवेचना निचलौल से कोठीभार पुलिस को सौंप...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। निचलौल थाना क्षेत्र के ढेसो टोला रामनगर में गन शॉट फायरिंग से 14 वर्षीय बालक जान मोहम्मद की मौत के मामले में परिजनों की मांग पर एसपी ने विवेचना बदल दी है। अब कोठीभार पुलिस केस की विवेचना करेगी।
इस मामले में निचलौल पुलिस ने तहरीर के आधार पर दस आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसमें कई नाबालिग भी हैं। पुलिस दो आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। परिजनों का आरोप है कि निचलौल पुलिस सभी नामजद आरोपितों को गिरफ्तार नहीं कर रही है। एसपी ने परिजनों की मांग पर विवेचना निचलौल से कोठीभार थाना स्थानांतरित कर दिया है।
निचलौल थानाक्षेत्र के ढेसा टोला रामनगर में बीते 17 अप्रैल की शाम गन शाट फायरिंग में बालक जान मोहम्मद की मौत हो गई थी। पिता साबिर विदेश से घर लौटा। उसकी तहरीर पर पुलिस दस आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू की। साबिर, हारिश, इरसाद, रहीसुन निशा, नजमुन निशा, तजीबुन निशा, हदीसुन निशा आदि के साथ पुलिस कार्यालय पहुंचा। विवेचना अन्यत्र थाना पर स्थानांतरित करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग किया। एसपी सोमेन्द्र मीना ने बताया कि केस की विवेचना निचलौल थाना से कोठीभार थाना स्थानांतरित कर दिया गया है। विवेचना के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।