युवती का अश्लील वीडियो बनाकर किया शोषण, जांच शुरू
Maharajganj News - महराजगंज के सिन्दुरिया क्षेत्र की एक युवती ने भिटौली के युवक पर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया। युवती का कहना है कि युवक ने उसे गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर छोड़ने...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिन्दुरिया क्षेत्र की एक युवती ने भिटौली क्षेत्र के एक युवक पर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। बताया कि वह नोएडा में पढ़ती है और उसकी पहचान रिश्तेदारी के एक युवक से हो गई।
बताया कि जनवरी 2024 में पढ़ाई के सिलसिले में ही वह गोरखपुर से नोएडा जा रही थी कि उक्त युवक उसे गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर छोड़ने आया। गाड़ी लेट होने के कारण वे एक होटल में खाना खाने गए। इसी दौरान उसने चुपके से कोल्ड ड्रिंक में कोई नशीला पदार्थ मिला दिया। उससे शारीरिक संबंध बनाकर अश्लील वीडियो बना लिया। इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वह शोषण करता रहा। इसी बीच एक जगह उसकी शादी तय हो गई तो उसने अश्लील वीडियो दिखाकर शादी कटवा दी। थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि युवती ने तहरीर दी है। मामले की जांच कर कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।