शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप, केस दर्ज
Maharajganj News - महराजगंज में एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने केस दर्ज किया है और आगे की विधिक...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में केस दर्ज किया है। पीड़िता कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली है। आरोप है कि शादी का झांसा देकर आरोपित युवक उसके साथ दुष्कर्म किया।
बाद में शादी से मुकरने लगा है। पुलिस कार्यालय पहुंची पीड़िता का आरोप है कि कोतवाली पुलिस सुनवाई नहीं कर रही। पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई के बाद एसपी ने कोतवाली पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया। कोतवाल सत्येन्द्र कुमार रॉय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित युवक के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है। विवेचना के अनुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।