लूटकांड को अंजाम देता था भतीजा, गहना बेचती थी बुआ
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भिटौली थाना क्षेत्र के धर्मपुर चौराहे पर दिनदहाड़े लूट की

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भिटौली थाना क्षेत्र के धर्मपुर चौराहे पर दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देकर सनसनी मचाने वाले बदमाशों को एक सप्ताह के अंदर मुठभेड़ में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के गिरोह में एक महिला भी शामिल थी। वह मास्टमाइंड की बुआ है। गिरोह का सरगना अपने साथियों के साथ सराफा की दुकानों को लूटता था। लूटे गए गहनों को अपनी बुआ को दे देता था। बुआ इन गहनों में से कुछ को ज्वेलरी की दुकानों में बंधक रख देती थी। कुछ गहनों को गलाकर टिकिया बनवा देती थी। मास्टरमाइंड मन में यह मंशा पाले हुए था कि वह लूटे गए गहनों को बेच कर बोलेरो खरीदेगा, पर पुलिस ने मंसूबे पर पानी फेर दिया।
लूटकांड में पुलिस के हत्थे चढ़े अरविन्द यादव उर्फ बङकू पुत्र स्व. रामसेवक यादव(22) गोरखपुर जिले के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के गायघाट खुर्द गांव का निवासी है। अनूप राजभर पुत्र रामअशीष राजभर (22) गोरखपुर जिला के एम्स थानाक्षेत्र के गांव कुसुमी बाजार टोला जरदा का रहने वाला है। लूटकांड में पकड़ी गई महिला माया देवी पत्नी आदित्य उर्फ दीपू यादव गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र के नकहा नंबर-1 लोटस वैली मैरिज हाल के पीछे की रहने वाली है। पुलिस के मुताबिक यह अरविन्द की रिश्ते में बुआ लगती है। भतीजे के नापाक मंसूबे में शामिल होकर वह सलाखों के पीछे पहुंच गई। भटहट में लूट की योजना बनाए थे बदमाश लूटकांड में पकड़े गए बदमाश गोरखपुर जिले के भटहट में लूट की योजना बनाए थे। इसके लिए वह रेकी भी कर चुके थे, लेकिन वहां भीड़ अधिक होने की वजह से परतावल आए। परतावल के सराफा दुकानों में व आसपास भीड़भाड़ देख आगे बढ़ लिए। धर्मपुर चौराहा पर सराफा की दुकान में सुनसान देख ग्राहक बन कर एक बदमाश दुकान में पहुंचा। सोने का माला दिखाने के लिए दुकानदार को बोला। दुकानदार सोने का माला दिखाने लगा। इस पर बदमाश अधिक वजह से मामला दिखाने को कहा। दुकान के बाहर बाइक पर दो लोगों को बैठा देख दुकानदार को शक हुआ। वह गहना समेटने लगा। उसी दौरान बदमाश तमंचा निकाल दुकानदार पर तान दिया। दुकानदार भी बदमाश से उलझ गया। छीनाछपटी में तमंचा गिर गया। बाइक पर बैठा दूसरा बदमाश कवर देने पहुंचा। मारपीट के बाद बदमाश गहना लूटने में सफल हो गए। आपरेशन त्रिनेत्र से मिला अहम सुराग, गैंगेस्टर की भी होगी कार्रवाई धर्मपुर लूटकांड के खुलासा में आपरेशन त्रिनेत्र मददगार बना। सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। इससे अहम सुराग मिला। पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए बदमाशों ने भटहट में ही अपने मोबाइल को स्वीच आफ कर दिया था। रास्ते में अपना कपड़ा भी बदल दिया था। पर, पुलिस की जांच रडार से वह बच नहीं पाए। लूटे गहनों की बरामदगी व बदमाशों के जेल भेजने के बाद पुलिस उन पर गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई भी करेगी। इसके लिए जल् ही प्रक्रिया शुरू की जाएगी। धर्मपुर लूटकांड के खुलासा में सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग मिला। दो पुरुष व एक महिला आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गैंग बनाकर लूटकांड करने वाले गिरोह के इन सदस्यों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। सोमेन्द्र मीना-एसपी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।