SSB 66th Battalion Celebrates 10th Foundation Day with Cultural and Sports Events धूमधाम से मना एसएसबी 66वीं वाहिनी का 10वां स्थापना दिवस, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsSSB 66th Battalion Celebrates 10th Foundation Day with Cultural and Sports Events

धूमधाम से मना एसएसबी 66वीं वाहिनी का 10वां स्थापना दिवस

Maharajganj News - महराजगंज में एसएसबी 66वीं वाहिनी का 10वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ कमांडेंट जगदीश प्रसाद धाबाई ने किया। उप महानिरीक्षक मुन्ना सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजTue, 29 April 2025 07:49 AM
share Share
Follow Us on
धूमधाम से मना एसएसबी 66वीं वाहिनी का 10वां स्थापना दिवस

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एसएसबी 66वीं वाहिनी का 10वां स्थापना दिवस वाहिनी मुख्यालय परिसर दोमुहान घाट व अन्य सीमा चौकियों पर मनाया गया। कमांडेंट जगदीश प्रसाद धाबाई की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में खेल कूद प्रतियोगिताओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।

कार्यक्रम का शुभांरभ कमांडेंट जगदीश प्रसाद धाबाई ने किया। मुख्य अतिथि उप महानिरीक्षक क्षेत्रक मुख्यालय गोरखपुर मुन्ना सिंह का स्वागत किया गया। इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय व सभी सीमा चौकियों में बड़ा खाना, ग्रामीण नव युवक के साथ खेल प्रतियोगिता, संदीक्षा सदस्यों व उनके बच्चे के द्वारा खेल प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को उप महानिरीक्षक तथा कमांडेंट ने पुरस्कृत किया। इस दौरान उप कमांडेंट अभिनव कुमार सिंह, उप कमांडेंट प्रभाकर चतुर्वेदी, पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवा जय प्रकाश त्रिपाठी, शोभाराम शाहू प्राचार्य, राम‌ आशीष यादव प्रधानाचार्य नौतनवां इंटर कॉलेज नौतनवां, सुधीर पासवान डीसी आईओ इमिग्रेशन सोनौली, उप कमांडेंट अमित शर्मा, उप कमांडेंट पंचानन महाजन, सहायक कमांडेंट सुबीर घोष, सहायक कमांडेंट महा मृत्युंजय पाठक, सहायक कमांडेंट कार्तिकेयन आर, सहायक कमांडेंट हरिमोहन मीणा आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।