ग्रामीणों ने मुआवजा दर बढ़ाने की मांग को लेकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन
Maharajganj News - महराजगंज, निज संवाददाता। नगर पालिका क्षेत्र के महुअवा के ग्रामीणों ने मंगलवार को एडीएम

महराजगंज, निज संवाददाता। नगर पालिका क्षेत्र के महुअवा के ग्रामीणों ने मंगलवार को एडीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उन्होंने आनंदनगर-बाया-घुघली नई रेलवे लाइन परियोजना के तहत अधिग्रहित की जा रही भूमि के लिए उचित मुआवजा देने की मांग की।
ग्रामीण अशोक पटेल, शैलेन्द्र कुमार, अरविन्द कुमार, अजय वर्मा, विपिन कुमार, नसीम अहमद, अंकुर गुप्ता, आसिम खान ने बताया कि इस परियोजना के लिए उनकी कीमती भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। सक्षम प्राधिकारी द्वारा 28 नवंबर 2024 को पारित एवार्ड में मुआवजा राशि बहुत ही कम निर्धारित की गई है।
उन्हें प्रति हेक्टेयर दर से मुआवजा दिया जा रहा है, जबकि उनकी भूमि पहले से ही व्यवसायिक श्रेणी की है और वर्गमीटर के आधार पर बेची जा चुकी है। ग्रामीणों ने कहा कि वे इस संबंध में जिलाधिकारी न्यायालय में कई वाद दायर कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने मांग की कि उनकी पत्रावली का शीघ्र निस्तारण करते हुए न्यायहित में 11,000 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से मुआवजा दिया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।