जिले में अब तक पांच फीसदी ही हो सकी गेहूं की खरीद
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अनेक प्रयायों के बाद बाद जिले में गेहूं की खरीद
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। अनेक प्रयायों के बाद बाद जिले में गेहूं की खरीद पांच फीसदी तक पहुंच पाया है। हालांकि यह पिछले साल ती तुलना में तीन गुना अधिक है। फिर भी अधिक से अधिक गेहूं खरीद के लिए जिला विपणन कार्यालय अब किसानों के खेत से गेहूं खरीदना शुरू कर दिया है। मोबाइल क्रय केंद्र के माध्यम से अब तक 205 किसानों का गेहूं खरीद किया जा चुका है।
जनपद में गेहूं खरीद की औपचारिक शुरूआत 17 मार्च से हुई। शुरू में गेहूं की बालियां कच्ची होने से तौल नहीं हुई। इधर एक सप्ताह से गेहूं की कटाई शुरू हो गयी तो गेहूं की खरीद में भी तेजी आने लगी है। जिले में 58500 मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य है। इसके लिए सात क्रय एजेंसियों के 166 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। आठ अप्रैल तक 837 किसानों का गेहूं खरीदा गया है, जो कुल लक्ष्य का पांच फीसदी है।
28 मोबाइल क्रय केंद्रों से भी रही है खरीद
गेहूं खरीद बढ़ाने के लिए डीएम के निर्देश पर खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा पहली बार 28 मोबाइल क्रय केंद्र भी संचालित किया गया है। मोबाइल पर फोन करने पर क्रय टीम किसानों के गांव में जाकर गेहूं की खरीद कर रही है। इसके लिए प्रत्येक विपणन निरीक्षक को नोडल नामित किया गया है। अब तक मोबाइल केंद्र के माध्यम से 205 किसानों से गेहूं खरीद हो चुका है।
छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे केंद्र
जिला विपणन अधिकारी विवेक सिंह ने बताया कि अधिक से अधिक खरीद बढ़ाने के लिए अवकाश के दिन भी क्रय केंद्र खुले रहेंगे।
कंट्रोल रूम में करें शिकायत
जिला विपणन अधिकारी ने बताया कि किसानों की तौल से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के त्वरित समाधान के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम नंबर 7839565009 या टोल फ्री नंबर 18001800150 पर फोन किया जा सकता है। शिकायत मिलते उसका समाधान शुरू हो जाएगा। इसपर सुझाव भी दिया जा सकता है।
48 घंटे के भीतर हो रहा भुगतान
डिप्टी आरएमओ ने बताया कि किसानों को प्रति कुंतल 2425 रूपये की दर से भुगतान किया जा रहा है। इसमें किसानों को 20 रूपये प्रति कुंतल पल्लेदारी जोड़कर प्रति कुंतल 2445 रूपये भुगतान किया जा रहा है। भुगतान तौल के 48 घंटे के भीतर किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।