Murder Mystery Unfolds Youth Killed Days After Police Selection Results प्रवीन हत्याकांड: लोको पायलेट का रिजल्ट आने के बाद से ही रंजिश रखने लगा था हत्यारोपी , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMurder Mystery Unfolds Youth Killed Days After Police Selection Results

प्रवीन हत्याकांड: लोको पायलेट का रिजल्ट आने के बाद से ही रंजिश रखने लगा था हत्यारोपी

Muzaffar-nagar News - प्रवीन हत्याकांड: लोको पायलेट का रिजल्ट आने के बाद से ही रंजिश रखने लगा था हत्यारोपी

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 16 April 2025 07:45 PM
share Share
Follow Us on
प्रवीन हत्याकांड: लोको पायलेट का रिजल्ट आने के बाद से ही रंजिश रखने लगा था हत्यारोपी

करीब एक माह पूर्व गत 14 मार्च को जधेडी जाटान में हुई युवक की हत्या के दौरान घायल हुए भाई के कोतवाली में बयान दर्ज किए गए। बताया गया कि मृतक प्रवीन का हत्या से पांच दिन पूर्व लोको पायलेट का रिजल्ट आया था,उसके बाद कांस्टेबल का भी रिजल्ट आ गया। दोनों में प्रवीन का सलेक्शन हो गया था। सलेक्शन होने के बाद से ही हत्यारोपी रंजिश रखने लगा था। चचेरे भाई को बचाने के प्रयास में तीन बार उस पर भी चाकुओं से हमला किया गया। पुलिस ने बयान दर्ज करने के बाद घायल को जेल भेज दिया। गांव जधेडी जाटान निवासी प्रवीन उर्फ गुडडू पुत्र रणपाल की होली पर्व के के दिन गत 14 मार्च को गांव निवासी अरूण ने उसके घर के ही सामने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी। चचेरे भाई को बचाने आया रोहित पुत्र चमन सिंह भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। हत्या के बाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हत्यारोपी को जेल भेज दिया था, जबकि घायल रोहित का उपचार अस्पताल में चल रहा था। रोहित उपचार के बाद बुधवार को कोतवाली पहुंचा। पुलिस ने प्रवीन हत्याकांड में रोहित के बयान दर्ज किए तो सभी दंग रह गए। रोहित ने बताया कि प्रवीन व हत्यारोपी अरुण दोनों ने एक साथ पुलिस में भर्ती की तैयारी की थी। पेपर देने के बाद दोनों दोस्त रिजल्ट का इंतजार करने लगे। बताया कि प्रवीन ने पुलिस में कांस्टेबल की भर्ती से पहले लोको पायलेट का भी पेपर दिया था जिसमें उसका सलेक्शन हो गया था। लोको पायलेट का रिजल्ट पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के पेपर से पांच दिन पहले आ गया था। प्रवीन का लोको पायलेट में सिलेक्शन हो गया था। परिवार के लोगों में खुशी का माहौल था लेकिन अरूण को इसका बड़ा झटका लगा। उसी दिन से अरूण प्रवीन से रंजिश रखने लगा था। पांच दिन बाद होली पर्व के दिन प्रवीन का पुलिस कांस्टेबल में भी भर्ती का रिजल्ट आ गया जिसमें प्रवीन तो पास हो गया लेकिन अरूण फेल हो गया। होली पर्व के दिन जब परिवार के लोग खुशी मना रहे थे उसी दौरान अरुण ने घर के सामने ही प्रवीन पर चाकू से हमला कर दिया। एक साथ करीब छह बार चाकू से गर्दन में वार किया। उसके बाद जमीन पर गिरने पर तीन बार सीने में चाकू घोपा। चचेरे भाई पर हमला होता देख उसको बचाने गया तो अरुण ने तीन पर उस पर भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद से ही रोहित अस्पताल में उपचार करा रहा था। रोहित के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसको घर भेज दिया।

----

हत्यारोपी के तीन भाईयों ने भी दी थी जान से मारने की धमकी

प्रवीन हत्याकांड के बाद से जेल में बंद अुरूण के तीन भाइयों ने मोबाइल के स्टेटस पर रील बनाकर डाली थी, जिसमें प्रवीन के परिजनों को खुलेआम जान से मारने की धमकी दी गई थी। जान को खतरा देख मुकदमे की पैरवी करने वाले पीड़ित ने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने दबिश देकर तीनों को पकड़ लिया। तीनों पर केस दर्ज कर चालान कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।