साली की शादी से लौटे युवक ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या
Badaun News - मुज़रिया में एक युवक ने अपनी साली की शादी में शामिल होने के बाद घर लौटते समय आत्महत्या कर ली। युवक ने जंगल में पेड़ पर फंदा लगाकर जान दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के...

मुज़रिया, संवाददाता। साली की शादी में शामिल होने के बाद ससुराल से घर लौटे युवक ने गांव के बाहर जंगल में पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या की। युवक के पिता की सूचना पर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज कर जांच शुरू कर दी। युवक ने आत्महत्या किस वजह से की है, इसकी जांच मुजरिया थाना पुलिस कर रही है। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।
मामला मुजरिया थाना क्षेत्र के कौल्हाई गांव का है। यहां गांव के रहने वाले राजवीर उर्फ चंद्ररू 25 वर्ष पुत्र विजयपाल बिल्सी के मोहल्ला नंबर पांच में ससुराल थे। परिवार के लोगों ने बताया कि कल राजवीर की ससुराल में उनकी साली की शादी थी। आज सुबह जब वह वापस लौटे तो घर से बाहर चले गए। इसी दौरान उन्होंने गांव के बाहर जंगल में नेत्रपाल के खेत के पास पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी जानकारी गांव के लोगों ने उनके पिता विजयपाल को दी, तो वह मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम कराकर मौत की वजह जानने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर जांच शुरू कर दी है।
राजवीर के परिवार वाले अंदाजा लगा रहे हैं कि शादी में पत्नी से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई होगी, जिसकी वजह से राजवीर ने आत्महत्या की है। मामले में प्रभारी निरीक्षक मुजरिया राजेश सिंह ने बताया कि एक युवक ने गांव के बाहर पेड़ पर फंदा लगाकर जान दी है। युवक द्वारा आत्महत्या करने के पीछे क्या वजह है, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।