आज से ऑपरेशन जागृति अभियान का होगा आगाज
Mainpuri News - मैनपुरी। पुलिस लाइन के सभागार में ऑपरेशन जागृति के चौथे चरण की तैयारियां पूरी कर ली गईं।

पुलिस लाइन के सभागार में ऑपरेशन जागृति के चौथे चरण की तैयारियां पूरी कर ली गईं। आज 17 अप्रैल से चौथा चरण जिलेभर में एक साथ शुरू होगा। कुल छह बिंदुओं पर पुलिस की टीमें जनता के बीच जाएंगी और 500 से अधिक कार्यशालाओं के जरिए लोगों से संवाद करेगी। इस बार साइबर धोखाधड़ी और अनैतिक संबंधों को लेकर विशेष रूप से जागरूक किया जाएगा। एसपी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियों को अंतिम रूप दिया। ऑपरेशन जागृति के चौथे चरण के तहत मंगलवार को जनपद एवं ब्लाक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन पुलिस लाइन के सभागार में किया गया। यूपी पुलिस और यूनीसेफ के संयुक्त प्रयासों के जरिए ये अभियान आज गुरुवार से शुरू हो रहा है। इस अभियान में 300 से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यशालाओं का आयोजन होगा। स्कूल, कॉलेजों में पुलिस की टीमें जाएंगी और ऑपरेशन जागृति के जरिए विभिन्न अपराधों के प्रति जागरूक करेंगी। इसके लिए जिले के सभी थानों में ऑपरेशन जागृति टीमें बना दी गई हैं। इस अभियान में पुलिस के अलावा स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, प्रोबेशन विभाग वन स्टाप सेंटर मिलकर काम करेंगे। कार्यशाला में एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कहा कि इस अभियान के बड़े फायदे हैं। समाज और परिवारों को लाभ मिलेगा और बुराईयां दूर होंगी। पुलिस पूरे उत्साह और प्रतिबद्धता के साथ कार्यक्रम में भाग लेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।