वार्षिकोत्सव में मेधावी बच्चों को किया सम्मानित
Mainpuri News - मैनपुरी। सुल्तानगंज क्षेत्र के ग्राम दूल्हापुर स्थित सीएमडी जूनियर हाईस्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

सुल्तानगंज क्षेत्र के ग्राम दूल्हापुर स्थित सीएमडी जूनियर हाईस्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ। शुभारंभ संवेदना फाउंडेशन के प्रमुख इंजीनियर धर्मवीर सिंह राही द्वारा किया गया। वहीं ब्लॉक प्रमुख कश्मीर सिंह राजपूत व धर्मवीर सिंह राही ने संयुक्त रूप से मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संवेदना फाउंडेशन के प्रमुख ने कहा कि शिक्षा के बिना राष्ट्र का निर्माण संभव नहीं हो सकता। राष्ट्र व समाज का भविष्य शिक्षा पर ही निर्भर करता है। इससे पूर्व संस्था के प्रबंधक ब्रजेश राजपूत ने अतिथियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर डा. नरेश चौहान, संजय सक्सेना, आकाश जौहरी, शैलेंद्र यादव फौजी, अवनीश शाक्य, सुमित चौहान मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।