पर्यटन अधिकारी के आते ही करवा लिए जाएंगे शेष बैनामे
Mainpuri News - भोगांव। जसराजपुर में 60 करोड़ से अधिक की लागत से बनने जा रहे बौद्ध सर्किट के संबंध में तहसीलदार ने पर्यटन अधिकारी से बातचीत की है।

जसराजपुर में 60 करोड़ से अधिक की लागत से बनने जा रहे बौद्ध सर्किट के संबंध में तहसीलदार ने पर्यटन अधिकारी से बातचीत की है। उन्होंने नायब तहसीलदार को इस मामले में आवश्यक निर्देश दिए हैं। अब तक बौद्ध सर्किट के लिए 24 काश्तकारों से बैनामा करवाए जा चुके हैं और 13 काश्तकारों से बैनामा कराया जाना अभी बाकी है। बुधवार को तहसीलदार गौरव कुमार ने जसराजपुर में बनने जा रहे बौद्ध सर्किट के संबंध में नायब तहसलदार अजय यादव को संकिसा जाकर किसानों से मुलाकात करने को कहा। किसानों से की गई वार्ता के संबध में उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। तहसीलदार ने बताया कि कुछ 37 किसानों की जसराजपुर में भूमि अधिग्रहित की जा चुकी हैं। 24 बैनामे पर्यटन विभाग के नाम हो चुके हैं, 13 बैनामे पर्यटन विभाग के नाम कराए जाने के लिए लखनऊ क्षेत्र के पर्यटन अधिकारी डा. कल्याण सिंह यादव से दूरभाष से बातचीत हो चुकी है। जिन्होंने शेष बचे बैनामे कराए जाने की जानकारी दी है। पर्यटन अधिकारी कल्याण सिंह यादव को बता दिया गया है कि उनके आते ही 13 बैनामे दो दिन के अंदर पर्यटन विभाग के नाम पंजीकृत करा दिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।